Prabhat Chingari
उत्तराखंडजीवन शैली

श्री महंत इन्दिरेश में हृदय रोगियों के लिए इलक्ट्रोफिजियोलॉजी सुपर स्पेशलिटी उपचार शुरू

Advertisement

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों के उपचार में एक नई तकनीक और जुड़ गई है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में सुपर-स्पेशलिटी इलैक्ट्रोफिजियोलॉजी जॉच व प्रोसीजर की सुविधा शुरू हो गई है। सोमवार को एचडीएफसी बैंक ने सीएसआर गतिविधि के अन्तर्गत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को इलैक्ट्रोफिजियोलॉजी मशीन भेंट की। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कॉर्डियोलॉजी टीम को बधाई दी व ह्दय रोगियों को बेहतर से बेहतर उपचार दिए जाने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेरक मित्तल व कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल गर्ग ने एचडीएफसी बैंक का अभार व्यक्त किया। सामान्य मरीजों के अलावा आयुष्मयान, सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी गोल्डन कार्ड योजना लाभार्थियों को भी उपचार मिलेगा। सोमवार को कॉर्डियोलॉजी विभाग में इलैक्ट्रोफिजियोलॉजी मशीन का विधिवत शुभारंभ एचडीएफसी बैंक के राज्य सर्कल हेड बकुल सिक्का, एचडीएफसी बैंक की कलस्टर हेड सारिका गुप्ता, डॉ प्रेरक मित्तल व डॉ सलिल गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इलैक्ट्रोफिजियोलॉजी मशीन से हार्ट मरीजों के इलैक्ट्रिकल सिस्टम से सम्बन्धित परेशानियों की जॉच व उपचार की जाती है। इस मशीन के प्रोसीजर ह्दय गति से सम्बन्धित अनियमितता व असमानता का उपचार करते हैं। डब्ल्यू पी डब्ल्यू बीमारी की जॉच व बीमारी का पता लगाने में कारगर है। उच्च जोखिम वाले पेशेवरों, डिफेंस मेडिकल फिटनेस, पायलट के मेडिकल फिटनेस में इलैक्ट्रोफिजियोलॉजी फिटनेस रिपोर्ट अनिवार्य जाती है। ऐसे पेशेवरों को ड्यूटी ज्वाइन करने से पूर्ण इलैक्ट्रोफिजियोलॉजी फिटनेस रिपोर्ट दिखानी होती है। इस अवसर पर कैथ लैब डायरेक्टर डॉ तनुज भाटिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय पंडिता, डॉ गौरव रतूड़ी, डॉ रिचा शर्मा, डॉ साहिल महाजन, मुख्य वित्त अधिकारी अशोक स्वामी सहित कार्डियोलॉजी विभाग के नर्सिंग स्टाफ व सहायक स्टाफ उपस्थित थे।

Related posts

भारी वर्षा से रायवाला क्षेत्र में हुआ जलभराव, SDRF ने प्रभावितों को निकाला सुरक्षित।

prabhatchingari

78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में किया ध्वजारोहण

prabhatchingari

राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के साथ पूर्व सैनिकों के कल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्ता की सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व सेवानिवृत सैन्य अधिकारीगण

prabhatchingari

गाँव चलो अभियान’ में चम्पावत के दो दिवसीय दौरे पर ठाँटा गाँव में स्थित होम स्टे में रात्रि विश्राम के पश्चात आज प्रातः काल भ्रमण

prabhatchingari

उत्तरकाशी की टनल से सुरक्षित निकले प्रत्येक श्रमिक को मोरारी बापू देंगे 15.000 की धनराशि

prabhatchingari

638 हेक्टेयर जंगल पर अवैध अतिक्रमण, बड़ा सवाल , क्या करते रहे डीएफओ और अन्य अफसर।

prabhatchingari

Leave a Comment