देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल कर्मचारी राज्य मा योजना (ई.एस.आई.एस.) के लाभार्थियों के लिए सामान्य उपचार की सेवाएं (स्पेशलिटी सेवाओं में) गुरुवार दिनांक 2 नवम्बर 2023 से शुरू हो गई हैं। इसके अन्तर्गत मरीजों को मेडिसिन विभाग, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, नाक कान गला रोग विभाग, शिशु एवम् बाल रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, सर्जरी विभाग, त्वचा रोग विभाग, टी.बी. छाती एवम् श्वास रोग, मनोरोग विभाग, दंत रोग विभाग आदि सभी सामान्य विभागों में ई. एस. आई. एस. लाभार्थियों को योजना का लाभ दोबारा मिलना शुरू हो गया है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कर्मचारी राज्य बीमा योजना की निदेशक दीप्ति रावत का आभार जताया है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रशासन व ईएसआईएस के अधिकारियों के बीच योजना को दोबारा शुरू किए सम्बन्धित सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेशअस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (बिग्रे) डॉ प्रेरक
कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत श्रीमांकित एवं उनके लाभार्थियों को नकद रहित योजना के अन्तर्गत विशिष्ट चिकित्सा उपचार प्रदान कराये जाने के उददेश्य से योजना के साथ पूर्व से अनुबन्धित निती चिकित्सा संस्थान नगदरहित योजना के अन्तर्गत अनुबन्ध विस्तार किया गया है। अनुबंधित निजी चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त बीमारियों एवं उनके आश्रितों के उपचार से सम्बन्धित प्रतिपूर्ति दावों की जांच एवं प्रशिक्षण पू.टी.आई. से माध्यम से किया जायेगा।
कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ई. एस. आई.एस.) के लाभार्थियों के लिए दोबारा उपचार सेवा शुरू हो गई है। इससे कामकाजी बड़े वर्ग को ईएसआईएस योजना का लाभ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में मिल पाएगा। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एक छत के नीचे मरीजों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिलने से हमेशा ही बड़ी राहत रहती है। कर्मचारी संगठनों ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में दोबारा ई. एस. आई. एस. लाभार्थियों के उपचार की सेवा शुरू होने का स्वागत कर खुशी व्यक्त की है। इस खबर से फैक्ट्री कर्मचारियों सहित ई.एस.आई.एस. लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

previous post
prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127