देहरादून/अल्मोड़ा। ताकुला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)में एक्सपायरी डेट की वैक्सीन लगाने से एक नवजात की हालत बिगड़ गई। फिलहाल यह अबोध बच्ची अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल के एनआईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही है। नवजात के परिजनों ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ताकुला विकासखंड के अमखोली गांव निवासी और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालक विरेंद्र सिंह ने बताया कि बीती 15 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे उनकी पत्नी विमला देवी ने ताकुला पीएचसी में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। उन्होंने बताया कि पीएचसी की स्टाफ नर्स ने 16 नवंबर को बच्ची को वैक्सीन लगाई। इसके बाद से बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। स्वस्थ बच्ची की हालत एकाएक बिगड़ने से परिजन घबरा गए। जांच में पता चला कि बच्ची को लगाई गई वैक्सीन की एक्सपायरी डेट एक महीने पहले की है। बच्ची को आनन-फानन में अल्मोड़ा बेस अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने बच्ची की हालत देखते हुए उसे एनआईसीयू में भर्ती कर लिया। बीते तीन दिन से यह अबोध एनआईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही है। उधर, पीएचसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.दीपिका का कहना है कि वह मामले में कुछ नहीं कह सकती हैं। सीएमओ ही इस संबंध में कोई जानकारी दे पाएंगे हल्द्वानी में भी लापरवाही P04

prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127