देहरादून /उत्तराखंड:- संक्रांति पर्व यां हरेला पर्व भी है। क्योंकि शास्त्रों में भी तिथि अमावस्या से पर्व को बड़ा बताया गया है। अर्थात् तिथि से बड़ा पर्व है इसलिए पर्व की गरिमा को हम लोगों को मानना चाहिए। इसलिए आज कर्क संक्रांति पर्व / लोक पर्व हरेला मनाया जायेगा। आज 17 जुलाई, सोमवार के दिन सूर्य नारायण दक्षिणायन में प्रवेश करेंगे। आज कई दशकों के पश्चात् संक्रांति के दूसरे दिन 18 जुलाई मंगलवार से अधिकमास आरंभ होने जा रहा है।जानें व्रत रखें या नहींकिन्हीं सुधीजनों के मन में शंका है कि आज या अधिक मास में व्रत किया जाए या नहीं। जिन लोगों ने पूर्व में व्रत किये हैं, वह लगातार व्रत करते रहेंगे। आज के विशेष शुभ दिन सोमवतीअमावस्या एवं कर्कसंक्रांतिपर्व का दिन अत्यंत पुण्यदायी है। अतः व्रत अवश्य ही करें।
ध्यानरखें– यदि कोई श्रद्धालु/भक्त पहली बार श्रावण मास में व्रत उठा रहे हैं या उद्धयापन कर रहे हैं उनके लिए यह वर्जित माना गया है।