गौचर / चमोली:-भारत चीन सीमा का सुदूरवर्ती गाव थैंग में आजादी के बाद पहली बार बस पहुची। गाव में बस पहुंचने पर खुशी जाहिर करते हुये गांववासियों ने जोरदार जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सुभकामनाये दी।
बस जोशीमठ से होकर मारवाडी होते हुए थेग 30 ग्रामीणों को लेकर गई। रास्ते में बस में बैठे ग्रामीण खुशी जाहिर करते हुऐ हसी ठिठोली करते हुए गए। ज्यों ही ग्रामीणों को सूचना मिली कि बस आ रही है लोग सभी कामकाज छोड़कर बस का स्वागत करने पहुंच गए और जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर एक दूसरे के गले मिलते हुये शुभकामनाए दी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजन के तहत् मारवाडी से लेकर 11 किमी सड़क स्वीकृत है जिसमें सड़क का चौड़ीकरण का काम पूरा हो चूका है। डामरीकरण का काम चल रहा है प्रधान महावीर पवार ने कहा की आजादी के बाद से बस पहुंचने से वे बेहद उत्साहित है। उन्होने कहा सड़क मार्ग बन जानें से रहसयमयी फूलो की घाटी चैनाप घाटी को नई पहचान मिलेगी इसके आसपास के पर्यटक और तीर्थस्थल को नई पहचान मिलेगी।
previous post