Prabhat Chingari
जीवन शैली

मिनी स्वीटजरलैंड चौपता में वन विभाग एवं प्रशासन की टीम ने हटाया अतिक्रमण,

Advertisement

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
उत्तराखंड में इन दिनों वन विभाग और प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। मंगवालर 19 सितंबर की रात को वन विभाग की टीम ने प्रशासन की मदद से रुद्रप्रयाग जिले में चोपता बदरीनाथ हाईवे पर सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए ढाबों और होटलों को ध्वस्त किया। हालांकि प्रशासन और वन विभाग की इस कार्रवाई पर उत्तराखंड क्रांति दल ने सवाल खड़े किए हैं और अपना विरोध जताया है।
जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर देर रात को वन विभाग की टीम पर्यटक स्थल चोपता के पास मक्कूबैंड इलाके में पहुंची। यहां चोपता-बदरीनाथ हाईवे किनारे किए गए अतिक्रमण का साफ किया गया। रात के समय वन विभाग और तहसील प्रशासन की टीम ने यहां पहुंचकर होटल-ढाबों को ध्वस्त कर दिया।
अतिक्रमण के खिलाफ हुई इस कार्रवाई का स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया था कुछ महिलाएं जेसीबी पर भी चड़ गई थी, लेकिन प्रशासन और वन विभाग की टीम के आगे उनकी एक नहीं चली और टीम ने होटलों व ढाबों को ध्वस्त किया। अतिक्रमणकारियों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से तीन दिन का समय मांगा था, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें सड़क पर खड़ा कर दिया।
दरअसल, मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध चोपता-दुगलबिट्टा वन विभाग के सेंचुरी अधिनियम के अंतर्गत आता है। यहां के बुग्यालों में कई लोगों ने अतिक्रमण किया है। मंगलवार देर रात प्रशासन की टीम ने चोपता से पहले मक्कूबैंड में चोपता-बदरीनाथ हाईवे किनारे किये गये अतिक्रमण को हटा दिया है।

Related posts

15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगा फिक्की फ़्लो बाज़ार

prabhatchingari

श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल्स ने “गिफ़्ट ऑफ़ लाइफ़” कार्यक्रम के ज़रिये 30,000 बच्चों की निःशुल्क हार्ट सर्जरी पूरी की

prabhatchingari

एम्स ऋषिकेश में होगा नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाईजेशन का 43वां राष्ट्रीय अधिवेशन……..

prabhatchingari

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत पर्यटन विभाग ने साइकिल रैली का किया आयोजन …….

prabhatchingari

फिक्की लेडीज आर्गेनाईजेशन ने आयोजित करी चेंज ऑफ गार्ड समारोह

prabhatchingari

दाजी ने V20 शिखर सम्मेलन में वर्तमान समय में नैतिक गुणों के विकास पर एक यादगार भाषण दिया

prabhatchingari

Leave a Comment