देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार राधा मोहन सिंह का देहरादून महानगर में प्रवास हुआ।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी की नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राधा मोहन सिंह का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
स्वागत के तत्पश्चात महानगर अध्यक्ष जी के निवेदन पर आदरणीय राधा मोहन जी के श्रद्धा भाव अनुसार देहरादून के सिद्ध पीठ मंदिर में से भगवान टपकेश्वर महादेव मंदिर पर पूजन अर्चना रुद्राभिषेक किया गया साथ ही टपकेश्वर महादेव के महंत जी का भी आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
पूर्व मंत्री राधा मोहन सिंह जी ने बड़े हर्ष के साथ बताया कि उत्तराखंड स्वयं में देवभूमि है और यहां पर एक-एक सिद्ध पीठ मे स्वयं भगवान विराजमान रहते हैं। मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे टपकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन प्राप्त हुए। साथ ही उन्होंने महानगर अध्यक्ष जी का भी धन्यवाद किया कि आपके द्वारा मुझे जो दर्शन प्राप्त हुए हैं।