देहरादून। आईएसबीटी स्थित सिटी जंक्शन मॉल के रूप में एमडी डीएनए रामकी कंपनी को लीज पर दिया था जो कि कुछ दिन पूर्व ही समाप्त हो गई है लेकिन यहां पर पार्किंग धड़ल्ले से चल रही है जो कि एक बड़ा फर्जीवाड़ा है पुलिस को इस संबंध में सिटी जंक्शन मॉल में दफ्तर संचालित करने वाले व्यक्ति ने आईएसबीटी चौकी प्रभारी को शिकायती पत्र देकर पार्किंग संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि इस पार्किंग संचालन द्वारा जो रसीद वाहन चालकों को दी जा रही है उसमें जीएसटी भी अंकित की गई है जो की पूरी तरह से एक बड़ा फर्जीवाड़ा है और लाखों रुपए का नुकसान सरकार को पहुंचाया जा रहा है जिस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।