देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी देहरादून की एक मात्र ऐसी सोसायटी जो पिछले 4 वर्षो से सभी फोटोग्राफर्स के लिए समय समय पर हर कंपनी के सहयोगी बनकर वर्कशॉप का अयोजन करने मे सर्व श्रेष्ठ स्थान पर स्थापित है गौरव नागपाल भी तन मन धन सभी से हर कार्य मे साथ खड़े रहते है और उत्तराखंड प्रथम फोटो फेयर मे गौरव देहरादून मे नही थे इसीलिए हमारा फर्ज़ है की इस सम्मान मे गौरव को भी शामिल किया जाय,
आज सोसायटी के संरक्षक विजय मालिक जी, आसिफ जी व अध्यक्ष मनीष शर्मा की स्वीकृति पर गौरव नागपाल को देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी के महासचिव पद का दायित्व दिया गया,……….