Prabhat Chingari
Uncategorized

भूस्खलन की रोकथाम को जिओटेक्निकल, जियोफिजिकल, टोपोग्राफिकल जांच कराई जायेगी: महाराज*

Advertisement

हरिद्वार। जनपद के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के सिंचाई, लोक निर्मा, पर्यटन, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबन्धन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने मनसा देवी स्थल में हो रहे भू-स्खलन का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होने भीमगोड़ा, देवीपुरा स्थित कृष्ण कृपा धाम पहुंच कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक पूर्व सह सरकार्यवाह स्वर्गीय मदन दास देवी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

जनपद के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के सिंचाई, लोक निर्माण, पर्यटन, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबन्धन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने बुद्धवार को मनसा देवी स्थल में हो रहे भू-स्खलन का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को इसकी रोकथाम के निर्देश देते हुए कहा कि मनसा देवी क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन किस संपूर्ण जांच कराई जाएगी “उत्तराखंड लैंडस्लाइड मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर और उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर अथॉरिटी मनसा देवी क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन की रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

जनपद के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने कहा कि मनसा देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था और हरिद्वार की शान है। इस लिए परिक्षेत्र में हो रहे भूस्खलन की जिओ टेक्निकल, टोपोग्राफिकल और जियोफिजिकल जांच करवाई जाएगी और उसके पश्चात इसकी रोकथाम के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

इससे पूर्व श्री महाराज ने भीमगोड़ा, देवीपुरा स्थित कृष्ण कृपा धाम पहुंच कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक पूर्व सह सरकार्यवाह स्वर्गीय मदन दास देवी जी की शोक सभा में पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

मनसा देवी भूस्खलन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, लव शर्मा ,आशु चौधरी, सचिन शर्मा, नकली राम सैनी जिलाधिकारी धीरज गर्बयाल, एसएसपी अजय सिंह, एसडीएम, सीडीओ प्रतीक जैन, निदेशक लैंडस्लाइड शांतनु सरकार, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, डीएफओ राजाजी, हरिद्वार, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार आदि उपस्थित थे।

 

Related posts

भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बलिदान दिवस पर नगर कांग्रेस कमेटी गौचर ने श्रद्धांजलि दी*

prabhatchingari

अभिजीत चक्रवर्ती ने एसबीआई कार्ड के नए एमडी एवं सीईओ का कार्यभार ग्रहण किया

prabhatchingari

सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

prabhatchingari

विपक्षी दलों के सांसदों के निलम्बन को लेकर कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में किया विशाल प्रदर्शन के साथ राजभवन कूच

prabhatchingari

गढ कौथिग का रंगारंग आगाज,पूर्व मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत व धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने किया मेले का शुभारंभ

prabhatchingari

छात्रों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर आयोजित किया नुक्कड़ नाटक

prabhatchingari

Leave a Comment