Prabhat Chingari
उत्तराखंड

गोरखा सुधार सभा द्वारा मेधावी विद्यार्थी को बाटी छात्रवृत्ति वह, वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

देहरादून उत्तराखंड :-गोर्खाली सुधार सभा की गढ़ी- डाकरा शाखाका वार्षिक अधिवेशन –कर्मठ शाखा अध्यक्ष श्री शंकर थापाजी की अध्यक्षता में मानेकशाॕ सभागार में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ | सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्षजी ने — मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्रीजी, महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्रीजी , सचिव श्री मधुसूदन शर्मा ,मीडिया प्रभारी प्रभा शाह , सांस्‍कृतिक सचिव कै०वाई० बी०थापाजी का स्वागतअभिनंदन किया |तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्यो से अवगत कराया | कोषाध्यक्ष श्री अनिल भण्डारीजी ने शाखाके आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया |

इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया |
शाखा के श्री श्याम राना , कर्नल डी०एस०खड़का, ले०टी०डी भूटिया, श्री राजन बस्नेत,श्री राजेश खत्री, श्री जितेंद्र खत्री ने अपने विचार एवं सुझाव रखे |
*केंद्रीय अध्‍यक्ष द्वारा शाखा के इन मेघावी छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं*:—-
*१)अर्पिता क्षेत्री*
*२)वंशिका भण्डारी*
*३)अमन थापा*
*४)सृष्टि थापा*
*५)अनन्या शाही*
*६)आरोही*

*केंद्रीय अध्‍यक्ष जी ने शाखा में उत्कृष्ठ योगदान हेतु इन महानुभाव जनों एवं मातृशक्‍तियों को सम्मानित भी किया*:-
*१)ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग*
*२)कर्नल डी०एस०खड़का*
*३)श्री जितेंद्र खत्री*
*४)ले०टी०डी०भूटिया*
*५( श्रीमती प्रभा शाह*
*६)श्री श्याम राना*
*७) श्री दीपक भंडारी*
*८)श्रीमती निर्मला भट्ट*
*९) कर्नल जीवन क्षेत्री*
*१०)श्री बी०के०बराल*
*११)श्री राजन बस्नेत*
केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने शाखा अध्यक्ष श्री शंकर थापा एवं शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की |
इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष श्री रंजीत सिंह थापा, कोषाध्यक्ष श्री अनिल भंडारी , श्री मनोज क्षेत्री, श्री जीत बहादुर खत्री, सूश्री पूर्णिमा प्रधान, श्री प्रेम सिंह प्रधान , श्री राजकुमार क्षेत्री , श्री राजन थापा,श्री दीपक शाही श्री अरूण दीप एवं शाखाके वरिष्ठ महानुभावजन , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे |

देहरादून से प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट प्रभात चिंगारी

Related posts

चंद्रबनी चोयला में घरों में घुसा पानी महापौर व क्षेत्रीय विधायक  ने किया क्षेत्र का निरीक्षण……

prabhatchingari

शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति होने तक होगी वैकल्पिक व्यवस्था

prabhatchingari

डीएम चमोली ने 18  किलोमीटर पैदल चलकर हेमकुंड यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

prabhatchingari

बद्रीनाथ धाम को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिऐ निर्माण कार्य में तेजी लाई*

prabhatchingari

मुख्यमंत्री ने लोक सेवा आयोग के लेखा परीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किये नियुक्ति पत्र

prabhatchingari

कॉफी बनाने की प्रशिक्षण देकर रचित नागलिया दे रहे हैं उत्तराखंड के सैकड़ो युवाओं को रोजगार।

prabhatchingari

Leave a Comment