Prabhat Chingari
मनोरंजन

नेहरूग्राम की महिला मंडल द्वारा गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव का किया आयोजन

Advertisement

पशुपतिनाथ मंदिर समिति नेहरूग्राम* की महिला मंडल द्वारा गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि *श्रीमती पूजा शुब्बा चंद्र जी* द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात उत्सव कमेटी द्वारा सेलेक्ट सांस्कृतिक टीमो ने लोक गीत-लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां पेश की।
उत्सव कमेटी पिछले कई वर्षों से इस उत्सव को भव्य रूप से मनाते आ रही हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों रंगारंग प्रस्तुति के अलावा तीज क्वीन/तीज प्रिंसेस प्रतियोगिताएं के अलावा महिला सम्मान,मेधावी छात्रो को भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम में गोरखा समुदाय के साथ ही अन्य समाज कि महिलाओं ने भी भागीदारी किया है।
निर्णायक मंडल में श्रीमती सोनिया थापा जी( डायरेक्टर नीलांजना योग एवं किकबॉक्सिंग एसोसिएशन देहरादून उत्तराखंड)ने जज की भूमिका निभाई!मिसेस क्वीन नेहरूग्राम की विजेता श्रीमती सृष्टि थापा रावत जी, सेकंड रनर अप श्रीमती आशा थापा,थर्ड रनर अप श्रीमती टीना जी रही। एकल डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती आशा बिष्ट सेकंड श्रीमती काजल ग्रुरंग, थर्ड श्रीमती पूजा भारती जी रही। अतिथियों में गोरखाली सुधार सभा के संरक्षक श्री अशोक बल्लभ शर्मा जी,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती अनीता छेत्री जी,क्षेत्र के अन्य गण मान्य सदस्य उपस्थित रहे।
पशुपतिनाथ मंदिर समिति की सदस्य श्रीमती मंजू थापा जी उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता थापा जी सचिव श्रीमती ममता थापा जी सहसचिव सुश्री सुकून छेत्री जी,कोषाध्यक्ष श्रीमती शाशा थापा जी,प्रचार सचिव श्रीमती पवित्र ठाकुर जी एवं सीमा थापा जी,श्रीमती रश्मि छेत्री,गीता खत्री,मीरा थापा आशा बिष्ट लक्ष्मी गुरुंग, मीना थापा एवं श्रीमती ममता गुरुंग उपस्थित रहे।

Related posts

गोडाउन से लाखों रुपए का वायर और इलेक्ट्रॉनिक सामान ले गए | Wire and electronic goods worth lakhs were taken by entering the godown

cradmin

उत्तराखंडी फिल्म “मीठी” का दिया मुहूर्त शॉर्ट,

prabhatchingari

जीआरडी में रहेगी 3 दिवसीय वार्षिक उत्सव अंतारया-24 की धूम

prabhatchingari

मिस बॉडी ब्यूटीफुल सब-कांटेस्ट में आकर्षक लुक में दिखी प्रतिभागी

prabhatchingari

गंगा में जलस्तर बढ़ जाने से राफ्टिंग आज से बंद कर दी गई है अब,1 सितंबर से पुनः शुरू की जाएगी राफ्टिंग

prabhatchingari

डब्ल्यूआईसी इंडिया ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव

prabhatchingari

Leave a Comment