Prabhat Chingari
उत्तराखंड

राज्य विज्ञान संगोष्ठी -2023 का रा0आ0बा0इ0गौचर में शानदार आयोजन

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड, देहरादून के दिशानिर्देशन में कक्षा 8 से कक्षा 10तक के बच्चों के लिए विषय- श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रान्ति आहार।पर आयोजित राज्य विज्ञान संगोष्ठी -2023 का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ज़िला विज्ञान समन्वयक जनपद चमोली श्री गम्भीर सिंह असवाल प्रवक्ता भौतिकी रा0 बा0 इ0 का0 गौचर के नेतृत्व में शानदार आयोजन किया गया।
संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला योजना समिति के सदस्य श्री अनिल नेगी, विशिष्ट अतिथि गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि श्री नवीन टाकुली, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री दिलवर चौहान,scert उत्तराखंड की उपनिदेशक श्रीमती किरन बहुखण्डी, श्रीमती नीलम पंवार,राज्य विज्ञान समन्वयक श्री देवराज सिंह राणा, प्रधानाचार्य डा0 सुमन ध्यानी शर्मा रा0 बा0 इ0 का0 गौचर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञ के रूप में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी चमोली डा0 आशुतोष बडकवाल द्वारा मिलेट्स से सम्बंधित जानकारी दी गयी।
जिला विज्ञान समन्वयक जनपद चमोली गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के 13 जनपदों से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कुल 25 प्रतिभागी ( बालिका -14, बालक-11) के साथ उनके मार्गदर्शक शिक्षकों,टीम प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कुछ प्रतिभागियों के अभिभावकों द्वारा भी बच्चों के साथ प्रतिभाग किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद गौचर की अध्यक्ष श्रीमती अन्जू बिष्ट ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों को सम्बोधित कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।
सभी प्रतिभागियों को मोमेण्टो, प्रमाण पत्र, मैडल से पुरस्कृत किया गया, साथ ही सभी मार्गदर्शक शिक्षकों,टीम प्रभारी व आयोजन समिति को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
इस अवसर पर जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल द्वारा इस वर्ष उत्तराखंड से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दौलत सिंह गुसाईं ,पौड़ी गढ़वाल व शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त निर्मल न्यूलिया , उधम सिंह नगर को शाल, बुक्का, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी में प्रतिभागियों द्वारा विषय- श्री अन्न -एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रान्ति आहार पर 6मिनट का प्रस्तुतीकरण (80अंक) 02मिनट का मौखिक (10अंक) ,20 मिनट का लिखित (10अंक) कुल 100अंको की प्रतियोगिता थी।
प्रथम स्थान -कु0अंकिता, डी0पी0एस0 रानीपुर, हरिद्वार (88.67अंक प्राप्त किए)
द्वितीय स्थान -मृगेश पाण्डेय, एशियन एकेडमी स्कूल पिथौरागढ़ (87.67अंक प्राप्त किए)
तृतीय स्थान -कु0साक्षी पाण्डेय, नन्दा कांवेंट स्कूल टनकपुर (86.50अंक)
निर्णायक – 1- डा0 सुशील चन्द्र सती ,सहायक प्रोफेसर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग
2- डा0 मुकेश सिंह रावत, चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर
3-भगतसिंह कण्डवाल, प्रवक्ता डायट गौचर
समय अंकेता – सुरेन्द्र प्रसाद खण्डूडी
अभिलेख – सुरेन्द्र राणा, जगदीश प्रसाद कंसवाल, आशादीप मैठाणी, श्रद्धा रावत,रेखा राणा, राजेन्द्र भण्डारी, देवेन्द्र प्रसाद देवली,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संगोष्ठी का संचालन जिला विज्ञान समन्वयक श्री गम्भीर सिंह असवाल व वीरेन्द्र सिंह नेगी ब्लाक समन्वयक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 9 व कक्षा 12 की 70 छात्राएं, आशादीप मैठाणी, श्रद्धा रावत, रेखा राणा, सुरेन्द्र राणा, जगदीश प्रसाद कंसवाल, राजेन्द्र भण्डारी, सुरेन्द्र खण्डूडी, देवेन्द्र देवली,प्रीता रौथाण, साधना कुंवर, विद्या आगरी,दौलत गुसाईं, निर्मल,आदि उपस्थित थे।

Related posts

किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

prabhatchingari

ग्राफिक एरा हिल के बोर्ड की बैठक में उपलब्धियां पर चर्चा

prabhatchingari

भारतीय जनता पार्टी के पार्टी ज्वाइनिंग कार्यक्रम के तहत कर्णप्रयाग विधानसभा में 429 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

prabhatchingari

द पेस्टल वीड में मनाया गया किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह

prabhatchingari

कब नौ मन तेल होगा कब राधा नाचेगी? -गरिमा मेहरा दसौनी

prabhatchingari

भगवान बदरी विशाल पहुंचे माता से मिलने मातामूर्ति

prabhatchingari

Leave a Comment