टिहरी गढ़वाल/नैनबाग (शिवांश कुंवर)
सेवानिवृत्ति हुए वन वीट अधिकारी सुंदर सिंह पंवार
टिहरी गढ़वाल के नैनबाग सुमनक्यारी भद्रीगाड़ रेंज से सेवानिवृत्ति हुए वन वीट अधिकारी सुंदर सिंह पंवार 1988 से सेवा दे रहे थे, इस से पहले 15 वर्ष केम्पटी रेंज 7 वर्ष जौनपुर रेंज,13 वर्ष भद्रीगाड रेंज में सेवा दी,35 साल की सेवा सुंदर सिंह पंवार ने वन विभाग को दी है। इस उपलक्ष पर वन विभाग स्टाफ ने सुंदर सिंह पंवार जी की भावविहीन विदाई की है।