चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है। जरूरत के समय किसी को रक्त देकर उसकी जान बचाना बहुत बड़ा नेक कार्य है। जिला अस्पताल गोपेश्वर में श्रीमती प्रमिला देवी उम्र 41 वर्ष निवासी गोपेश्वर का ऑपरेशन होते वक्त अधिक मात्रा में रक्त स्राव की वजह से उनके शरीर में रक्त की बहुत कमी हो गई थी जिस वजह से उन्हें A+ रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। होमगार्ड्स जवान विनोद द्वारा मौके पर जिला अस्पताल पहुंच कर श्रीमती प्रमिला देवी को रक्त देकर उनकी जान बचाई गई।
वहीं दुसरी तरफ श्रीमती नंदा देवी उम्र 65 वर्ष ग्राम- मोना कर्णप्रयाग ऑपरेशन होते वक्त अधिक मात्रा में रक्त स्राव की वजह से उनके शरीर में रक्त की बहुत कमी हो गई थी जिस वजह से उन्हें B+ रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। बिना देर किए हुए होमगार्ड्स जवान पुष्कर सिंह द्वारा मौके पर जिला अस्पताल पहुंच कर श्रीमती नंदा देवी को रक्त देकर उनकी जान बचाई गई।
उनके परिवारजनों द्वारा इस अतुलनीय सहयोग के लिए जनपद चमोली के होमगार्डस जवानो की भूरी – भूरी प्रशंसा की गई|