देहरादून । राज्य स्तरीय एच. आई .वी./एड्स क्विज प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार ने प्रथम स्थान, अल्मोड़ा ने द्वितीय स्थान एवं चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति के संयुक्त तत्वाधान में एच. आई.वी./एड्स के नियंत्रण एवं जनजागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होटल पैसिफिक, देहरादून में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आर्मी के कर्नल डॉ आलोक गुप्ता नगर कर अपर परियोजना यूसेक्स निदेशक डॉ अजय कुमार एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति हरिद्वार के सचिव डॉ नरेश चौधरी ने दीप प्रवज्जलित कर कियाराज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जनपदों की छात्र छात्राओं की टीम ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता एच. आई . वी./ एड्स, एस. टी. ओ. टी. बी. एवं अन्य स्वास्थ्य सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतिभागियों से किये गये, जिसके उपरांत श्रीराम विद्यामन्दिर श्यामपुर हरिद्वार से प्रतिभाग करने वाली टीम से श्रीमती पूनम, नोडल अध्यापिका के नेतृत्व में कु० शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार ने अधिकतम अंक प्राप्त कर हरिद्वार जनपद को प्रथम स्थान दिलाकर अपने जनपद को रीजनल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का गौरव दिलाया। द्वितीय स्थान अल्मोड़ा जनपद से उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज की टीम से कु० दीपिका एवं कु० दिव्यांशी पाठक ने प्राप्त किया। एवं तृतीय स्थान जनपद चम्पावत से आयुष शर्मा एवं नवल जोशी को मिला। विजेता टीमों को पुरस्कार के रूप में प्रथम स्थान हेतु रू0 15000/-, द्वितीय स्थान को रू० 10000/-, एवं तृतीय स्थान को रू०5G 5000/- एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। परियोजना निदेशक डॉ अजय कुमार ने कहा कि प्रतिभागी टीमों के छात्र- छात्राएं अपने अपने जनपदों में एच. आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता अभियानों में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेंगे । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रीराम विद्यामंदिर श्यामपुर हरिद्वार की टीम के प्रतिभागियों को आगामी माह में रीजनल क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ जिस प्रतियोगिता में नौ (9) राज्यों की टीम के छात्र – छात्रा प्रतिभाग करेंगे। क्विज प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कर्नल डॉ आलोक गुप्ता, नगर कर अपर परियोजना यूसेक्स निदेशक डॉ अजय कुमार एवं भारतीय रेडक्रॉस के महासचिव अशोक कुमार गोसाई कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री, हरिद्वार जनपद सचिव डॉ नरेश चौधरी, उपसचिव हरीश शर्मा आदि ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिता में उत्तराखंड को सर्वोच्च स्थान दिलाने की अपेक्षा करते हुए अधिक मेहनत से प्रतिभाग करने की अपील की। आयोजन में अनिल सती अपील की। आयोजन में अनिल सती ने उत्कृष्ट संचालन किया। श्रीराम विद्यामंदिर श्यामपुर हरिद्वार स्कूल के निदेशक राजीव भल्ला एवं प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता अग्रवाल श्रीनिवास ने विशेष रूप से अपने स्कूल की नोडल अध्यापिका श्रीमती पूनम एवं विजयी छात्र छात्रा कु० शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार को बधाई दी।

prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127