चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कृष्ण गौसदन गौचर चमोली द्वारा कृष्ण जन्म से पूर्व शाम में आयोजित रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में महिलाओं ने पुरुषों को हराया, सुषमा बिष्ट एंड टीम ने राहुल बिष्ट एंड टीम को तीन राउंड में 2-0 से हराया।
इस उपलक्ष में कृष्णा गौ सदन के अध्यक्ष दिनेश बर्तवाल, राजीव चौहान , देवेंद्र बिष्ट , पूरन सिंह चौधरी, कोच मुकेश नेगी, नरेंद्र बिष्ट ,रोशन पुंडीर, प्रदीप बाला ,लक्ष्मण नेगी , राहुल बिष्ट महिलाएं, नौजवान व बच्चे आदि मौजूद रहे।
![](https://prabhatchingari.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230906_211159-960x646.jpg)
previous post