विधानसभा उपचुनाव 2023 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों को उपचुनाव के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिश-निर्देश!
बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे, पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव 2023 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के क्रम में पुलिस कार्यालय बागेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, अंकित कंडारी एवं समस्त थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों के साथ मीटिंग की गई एवं निम्न आदेश-निर्देश दिए गए।
👉 सर्वप्रथम आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन करने/कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
👉जनपद क्षेत्रान्तर्गत बार्डर/बैरियर (कौसानी, कंधार, झिरौली, काण्डा, अमसरकोट, बालीघाट) में प्रभावी सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
👉 SST/FST टीम भी अपने क्षेत्र में नियमित रुप से सक्रिय रहते हुए चैकिंग करेंगे।
👉 इस दौरान आमजनमानस को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस का सहयोग करने हेतु जागरुक किया जाय।
👉 अवैध नशे में अंकुश लगाने के लिए सभी सम्बन्धित गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए अवैध नशों के अड्डों को चिन्हित कर मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले व्यक्तियों/आपराधिक गतिविधियों वाले अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
👉 निरोधात्मक कार्यवाही – गुण्डा, गैगस्टर, 107/116 व 151 सीआरपीसी, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NDPS/NBW वारंटियों के विरुद्द कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
👉 आदतन/सक्रिय अपराधियों की नई HS खोलने व जो पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं, उनकी गतिविधि व सक्रियता का आंकलन कर उनकी HS बन्द करने की प्रक्रिया की जाय।
👉 समस्त लाइसेंस धारकों को अपने लाइसेंस शस्त्र सम्बन्धित थाने में या गन हाउस में शत प्रतिशत जमा करवाने हेतु प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
👉 सभी थाना/चौकी को क्षेत्रान्तर्गत छोटी से छोटी घटना घटित होने पर गंभीरता से लेते हुवे त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
👉 बताया गया कि इस दौरान सभी अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण करेंगे व आमजनमानस से अच्छा व्यवहार रखेंगे।
👉 संचार व्यवस्था दुरस्त /प्रभावी रखने हेतु आर0आई0 रेडियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।