देहरादून:-आज राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के ओखलसों बैंड से ख़बडोली मोटर मार्ग में डामरीकरण के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।।इस मोटर में 224.62 लाख की लागत से 3 किमी0 में डामरीकरण का कार्य किया जाएगा, उक्त मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य हो जाने से ख़बडोली, रतगाव व गंगाड के ग्रामवासियों का लाभ मिलेगाडामरीकरण का कार्य शुरू होने ग्रामवासियों द्वारा प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी व स्व0 विधायक चंदन राम दास जी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।।डामरीकरण के कार्य के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, भाजपा नेता गौरव कुमार दास, मंडल अध्यक्ष नंदन रावत, दयाल कांडपाल, ग्राम प्रधान पवन खडाई, मेहरबान सिंह, आनंद सिंह, संजय परिहार, खडक सिंह टंगड़िया, रवि करायत, नवीन परिहार, संजय नेगी, गिरीश परिहार, राजेन्द्र परिहार सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।।
previous post
next post