श्री भद्राज देवता पूजाऊज कार्यक्रम के शुभ अवसर पर त्याड़े थान में पूजा अर्चना करते हुए श्री भद्राज मेला सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति के पदाधिकारी व कई गांव से आए हुऐ भक्त जन, मिलकर पूजाऊजा पर श्री भद्राज देवता की पूजा अर्चना के साथ हर्षोल्लास और प्राकृतिक सौंदर्य प्रेम सद्भावना का संदेश देते हुए पूजा का शुभारंभ किया
30 जुलाई रविवार को सिद्धपीठ श्री भद्राज मंदिर त्याड़ा, थान में पुजाऊज (देव पूजा) अर्चना के अवसर पर सभी भक्तजन सादर आमंत्रित है।
अध्यक्ष : सुनील सिंह पंवार
उपाध्यक्ष : जगत सिंह राणा
कोषाध्यक्ष : अर्जुन सिंह कुंवर
सचिव : दिनेश तोमर
सह सचिव : अर्जुन सिंह पंवार
निवेदक : श्री भद्राज मेला सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति त्याडा जयद्वार, पट्टी सिलवाड जौनपुर टिहरी गढ़वाल (रजि.)