Prabhat Chingari
उत्तराखंडजीवन शैली

भारतीय उपभोक्ता यह मानते रहे हैं कि फिनाइल अत्यधिक प्रभावी फर्श क्लीनर लाइज़ोल के कैम्पेन ने फिनायल से जुड़े मिथकों को तोड़ा*

देहरादून, 6 जुलाई, 2023: बीते कई दशकों से, भारतीय उपभोक्ता यह मानते रहे हैं कि फिनाइल अत्यधिक प्रभावी फर्श क्लीनर हैं। लेकिन अध्ययनों से पता चला है कि साधारण फिनाइल पोछा लगाने पर केवल 50% कीटाणुओं को नष्ट करते हैं। भारत के प्रमुख कीटाणुनाशक ब्रांड लाइज़ोल और एक स्वतंत्र अनुसंधान एजेंसी द्वारा किए गए एक संयुक्त अध्ययन से घरेलू सतहों पर विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस की उपस्थिति का पता चला है, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों और संक्रमणों का कारण बन सकते हैं। ये बैक्टीरिया और वायरस डायरिया जैसी बीमारियों और त्वचा संक्रमण, मूत्र नली के संक्रमण, मुँहासे, आंख और रक्तप्रवाह के संक्रमण जैसी स्थितियों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इसे देखते हुए, लाइज़ोल ने 29 मई, 2023 को सोशल मीडिया कैम्पेन #NoMoreHalfTruths की शुरुआत की है। इस कैम्पेन का उद्देश्य फिनाइल के प्रभावी होने से जुड़े मिथकों को दूर करना और सफाई से जुड़ी सही आदतों के बारे में उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाना है।

श्री सौरभ जैन, रीजनल मार्केटिंग डायरेक्टर, हाइजीन, रेकिट-साउथ एशिया ने कहा, “एक हालिया अध्ययन से पता चला है कि अस्पतालों में पाए जाने वाले बीमारी पैदा करने वाले कीटाणु भारतीय घरों के फर्श पर भी फैले हुए हैं।। ये कीटाणु परिवार की सेहत के लिए बड़ा जोखिम पैदा करते हैं। #NoMoreHalfTruths कैम्पेन का उद्देश्य ग्राहकों को उनके घरों में मौजूद इन कीटाणुओं को खत्म करने में साधारण फिनाइल की अपर्याप्तता के बारे में शिक्षित करना है। इस कैम्पेन की सफलता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद भारतीय दर्शकों की ताकत और उनके साथ एक अभियान शुरू करने की हमारी क्षमता को प्रदर्शित करती है। हम इस बात को भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि स्कूली बच्चों को गंदी सतहों के चलते बीमार पड़ने के जोखिम से बचाया जाए। इसके लिए हमने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के साथ दोनों ने मिलकर लाइज़ोल की मदद से संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने की शुरुआत की है।“
श्री अनंत अरोड़ा, चीफ कम्युनिकेशन एवं सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर, अक्षय पात्र फाउंडेशन, ने कहा “अक्षय पात्र फाउंडेशन बच्चों के पोषण और उनकी बेहतर शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सेहतमंद और पौष्टिक भोजन के साथ उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास करता है। बच्चों की सेहत और सुरक्षा को सुनिश्चित करना हमारे लिए सर्वोपरि है, और इसके लिए स्वच्छता एवं हाइजीन के वैश्विक मानकों को स्थापित करने वाले लाइज़ोल के साथ साझेदारी पर हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। हम जिन बच्चों की मदद करते हैं उनके लिए एक साथ मिलकर, हम एक उज्जवल, स्वस्थ कल का निर्माण कर रहे हैं

देहरादून से प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट

Related posts

ऋषिकेश-श्रीनगर पर गूलर के समीप मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने राहत बचाव अभियान।

prabhatchingari

स्वच्छ भारत है एक साझी जिम्मेदारी, हर प्रयास की है अहमियत

prabhatchingari

19वां उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन का होने जा रहा आयोजन

prabhatchingari

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पीसीएएफ़ पर हस्ताक्षर करने वाला प्रथम प्रमुख भारतीय बैंक

prabhatchingari

डीएम संदीप तिवारी ने आपदा प्रभावित बहुगुणा नगर का किया निरीक्षण, प्रभावितों की सुनी समस्या

prabhatchingari

अधिभार जमा न करने पर विदेशी मदिरा की 05 दुकानों के लाइसेंस जिलाधिकारी ने किए निरस्त

prabhatchingari

Leave a Comment