टिहरी गढ़वाल/ नैनबाग (शिवांश कुंवर)
नैनबाग के ग्राम चिलामू से भारतीय पैरा निशानेबाजी के कोच सुभाष राणा कर रहे है देश का नाम रौशन,
चीन मे चल रहे Para Asian Games haunzhou से आज भारतीय पैरा शूटिंग टीम स्वदेश वापसी कर रही है। भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने चीन में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश को कई पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। भारतीय पैरा निशानेबाजी के कोच सुभाष राणा, पी सीआई के चैयरप्रशन जे पी नौटियाल जी के मार्गदर्शन पर भारतीय पैरा शूटिंग आज शीर्ष स्थान पर चल रही है। आज भारतीय पैरा शूटिंग टीम की अपने देश वापसी व बेहतरीन प्रदर्शन पर उत्तराखंड राइफल संघ के अध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री श्री नारायण सिंह राणा जी ने पैरा शूटिंग टीम के कोच, पूरी ऑफिशियल टीम व पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी है।