Prabhat Chingari
मनोरंजन

द आर्यन स्कूल में इंटर-हाउस भजन एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता हुई आयोजित

Advertisement

देहरादून: आर्यन स्कूल ने आज अपने छात्रों की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपनी वार्षिक इंटर-हाउस भजन और लोक नृत्य प्रतियोगिता की मेजबानी करी। कार्यक्रम में प्रत्येक हाउस द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देखी गई, जिसने छात्रों के बीच एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया।

कार्यक्रम के दौरान जजेस के रूप में कोरियोग्राफर अभिनव भट्टाचार्य और संगीतकार अविनाश मिश्रा उपस्थित रहे।

इंटर-हाउस भजन प्रतियोगिता में, यजुर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि क्रमशः सामा हाउस और रिग हाउस ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार, इंटर हाउस लोक नृत्य प्रतियोगिता में, सामा हाउस को प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया, अथर्वा हाउस को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि रिग और यजुर हाउस को तीसरे स्थान घोषित किया गया।

प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने कार्यक्रम के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा, “आर्यन स्कूल के होनहार छात्र अपनी प्रतिभा और उत्साह से सबको आश्चर्यचकित करने से कभी नहीं चूकते। इंटर हाउस भजन और लोक नृत्य प्रतियोगिता ने न केवल उनकी कलात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया, बल्कि टीम वर्क और अनुशासन के मूल्यों को भी स्थापित किया।”

इस अवसर पर आर्यन स्कूल की चेयरपर्सन सिमी गुप्ता, शिक्षक, छात्र और अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Related posts

चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लेंडिंग के लिए मंत्री गणेश जोशी ने देशवासियों को दी बधाई

prabhatchingari

स्कैम से सावधान! अभय देओल संग व्हाट्सएप का अनोखा अभियान, म्यूजिक के साथ जागरूकता की धुन

prabhatchingari

आर्यन स्कूल में आयोजित हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

prabhatchingari

भारतीय संगीत नाटक अमृत अवार्ड से नारायण सिंह बिष्ट को सम्मानित किया जाऐगा,थराली क्षेत्र में खुशी की लहर

prabhatchingari

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नवे सीजन का समापन

prabhatchingari

त्‍योहारों के रंग में रंगेंगे पैसिफिक मॉल देहरादून व मॉल ऑफ देहरादून

prabhatchingari

Leave a Comment