देहरादून। ,जीप ने भारत में बाजार की बदलती मांगों के आधार पर अपने ने प्रोडक्ट को एमवाई-24 कम्पस लॉंच किया है। नए जीप कैंपस में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टिविटी जैसी कई सुविधा मौजूद रहेगी। शुुक्रवार को लॉचिंग की घोषणा करते हुए सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि जीप दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक है। जीप आज सभी वर्ग के लोगों की पंसद बन चुकी है। ये सिटी के उन कस्टमर की आकांक्षाओं को पूरा करता है जो हमेशा जीप को ही पंसद करते है।
इस दौरान एमडी अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि जीप में नए वैरिएंट रेंज के साथ कस्टमर के लिए एसयूवी का एक शानदार विकल्प इसमें मौजूद है। इस एस शोरूम प्राइज 23 लाख 99 हजार रुपये है। 2021 से कस्टमर इस प्रोडक्ट का इंतजार कर रहे थे। ये फोर बाई फोर से 6 लाख रुपये सस्ती है। बताया कि इसकी लॉचिंग से ही पहले भारत में इसके लिए 125 गाडिय़ों की बुकिंग हो चुकी हैं। जीएम संजय शर्मा कपनी के चार मॉर्डल है। जिसमें लॉगीट््यूड, लिमिटेड, ब्लैक शॉक और माडज़्ल एस शामिल हैं। गाड़ी के लॉचिंग से पहले दून में 7 गाडियों की बुकिंग मिल चुकी थी। जबकि लॉचिंग वाले दिन 5 बुकिंग मिल रही हैं।