सावन की शिवरात्रि आज शनिवार को मनाई जाएगी इसके लिए मंदिरों में पूजा रुद्री का पाठ किया जाएगा कावड़ के जलाभिषेक के लिए अलग-अलग मंदिरों में व्यवस्था बनाई गई है सावन शिवरात्रि का व्रत हर वर्ष कृष्ण चतुर्दशी को रखा जाता है आचार्य राम प्रसाद आरय के अनुसार चतुर्दशी तिथि शनिवार रात 8:32 से रविवार रात 10:08 तक रहेगी शिवरात्रि पर निषाद काल मुहूर्त में शिव पूजा की जाएगी इस काल में जलाभिषेक कर सकते हैं सावन शिवरात्रि को लेकर मंदिरों मैं भी तैयारियां पूरी की गई है ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री 108 कृष्ण गिरी महाराज ने बताया कि सावन शिवरात्रि पर कावर भी जलाभिषेक करने पहुंचते हैं ऐसे में व्यवस्था बनाने के लिए सेवादार मुख्य द्वार से लेकर परिसर मैं तैयार रहेंगे सुबह 4:00 बजे अभिषेक के बाद श्रद्धालुओं के लिए द्वार खोल दिए जाएंगे शाम को महादेव का श्रृंगार होगा साथ ही कावड़ व श्रद्धालुओं के लिए भंडारा होगा