टिहरी गढ़वाल/नैनबाग (शिवांश कुंवर)
जौनपुर क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई गई । वही भद्रकाली मठ आश्रम सीया कैम्टी में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध जागर साम्राट मंगलेश डंगवाल के जागर व भंजनो से श्रद्धालु जमकर झूमे
बुधवार रात्री को भद्रकाली मठ आश्रम सीया कैम्पटी में पूज्य राष्ट्रीय संत लवदास महाराज जी के सनिध्य में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव हर्ष उल्लास के साथ आनंद के साथ मनाया । जिसमें संत लवदास महाराज जी ने कहा कि जब जब धरती पर पांप बढ़ता तो धरती के बोझ को कम करने के लिए भगवान दुष्टो का अंत करते है। उन्होने
बाल भगवान कृष्ण की महिमा के गुणगान साथ नंद के घर आनंद भयों जय कहैन्या लाल की गूंज से भव विभोर हो गया ।
कृष्ण जन्माष्टमी रात्री सध्या पर उतराखण्ड के सुप्रसिद्ध जागर साम्राट मंगलेश डंगवाल ने मां कार्यक्रम का शुभारंभ नौ ग्रह देवताओ की वंदना के साथ शुरुआत करते हुए है ” मेरी अम्बा जगतम्बा , मां सुरकण्डा मेरी सुनन्दा, माता भगवती, मां भवानी, नागदेवता की वंदना, वेद व्यास के चरणो की वंदना, मां राज राजेश्वरी आदि सुंदर जागरण की प्रस्तुती से पाण्डल में बैठे श्रद्धालु मंत्र मुग्ध कर दिया ।
कृष्ण जन्म ठीक 12 बजे रात्री को कृष्ण जन्म उत्सव मनाया और भोग लगाकर आरती कर प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया