Prabhat Chingari
उत्तराखंडराष्ट्रीय

सात समंदर पार न्यूयार्क में कुलदीप चखा रहे पहाड़ी अनाज का स्वाद

देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के रहने वाले शेफ कुलदीप सात समंदर पार न्यूयार्क में वहां के लोगों को पहाड़ी अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद चखा रहे हैं। कुलदीप न्यूयार्क में उत्तराखंड के मोटे अनाज और अन्य भोज्य पदार्थों को पहचान देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इससे वह देश और उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मोटे अनाज और पहाड़ी व्यंजनों को नए-नए तरीकों से बढ़ावा देने के भी मुरीद हैं। कुलदीप ने बताया कि इससे देश विदेश में उत्तराखंड के परंपरागत अनाज को जहां बढ़ावा मिलेगा वहीं किसानों की आय बढ़ने से पलायन की समस्या से निजात मिलाने में भी मदद मिलेगी। कुलदीप न्यूयार्क के एक रेस्टोरेंट में बतौर सीनियर शेफ कार्यरत हैं। उन्होंने न्यूयार्क के जेम्स बियर्ड फाउंडेशन संस्थान में पहाड़ी खाना बनाकर अप्रवासी भारतीयों समेत अमेरिकन और वहां रह रहे अन्य देशों के लोगों को भी इसका स्वाद चखाया। कुलदीप के इस प्रयास को अप्रवासी भारतीयों के बीच भी खूब सराहना मिल रही है। वह मंडुआ की रोटी, बाजरा चपाती, भांग की चटनी का स्वाद अक्सर वहां पर लोगों को चखाते रहते हैं। कुलदीप ने कहा कि मेरा हमेशा पहाड़ी पहाड़ी व्यंजनों का आधुनिकीकरण करके देश और विदेशों तक इसकी पहचान बनाने का सपना रहा है। इसका नतीजा यह होगा कि हमारे क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिलेगा और विलुप्त होती हुई अपनी कृषि संपदा को हम बचाएंगे। इससे युवा पीढ़ी को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। और पलायन रोकने में भी सार्थक होगा। कुलदीप भारत और खासकर उत्तराखंड की युवा पीढ़ी से अपील करते हैं कि अपने परंपरागत खाद्य उत्पादों को बढ़ावा दें। इनको उगाने में आगे आएं और इन्हें अपने भोजन की थाली में भी जरूर शामिल करें। यह रोजगार बढ़ाने के साथ ही सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं।

Related posts

1 मिलियन कंबल बांट कर गिफ्ट वार्म्थ कैंपेन के 10वें संस्करण का सफल समापन किया

prabhatchingari

चमोली के माणा पास के मध्य हुऐ हिमस्खलन होने से मलवे में 57 मजदूर फंसे, राहत व बचाव कार्य जारी

prabhatchingari

मुख्य सचिव ने SARRA को चेकडैम बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाने के दिए निर्देश

prabhatchingari

महान स्वतंत्रता सेनानी, भारतरत्न गोविंद बल्लभ पंत की 136 वीं जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई गई

prabhatchingari

NueGo के साथ देहरादून से दिल्‍ली, मेरठ और ऋषिकेश की इको फ्रेंडली यात्रा करें

prabhatchingari

आर जी हॉस्पिटल्स ने सबसे बड़ी मैराथन करा के हासिल की अपार सफलता

prabhatchingari

Leave a Comment