देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों में एलईडी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य एक बार फिर से चरमरा गया है। अधिकांश वार्डों में एलईडी लाइट के खराब होने से क्षेत्रों में अंधकार तो पसरा हुआ ही है वही स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। इस बाबत पार्षदों ने भी एलईडी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य देख रही कम्पनी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में लगभग 4 हज़ार से अधिक शिकायतें पेंडिंग पड़ी है , जिन्हें निस्तारण करने में कंपनी के पसीने छूट रहे है,हालांकि नगर निगम और कम्पनी के लोग दावें जरूर कर रहे है कि सभी शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। इधर कुछ पार्षदों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके वार्ड में अधिकांश एलईडी स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है जिसकी शिकायत उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही लाइट की मरम्मत का कार्य देख रही कंपनी से की है लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नही हो पाई है और अब वे नगर निगम के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे।
पार्षदों और स्थानीय लोगों की शिकायत ये भी है कि वर्तमान में जो कम्पनी एलईडी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य देख रही है उनके कर्मचारी कार्य करने में सकुशल ही नही है ,क्योंकि उनके कार्य मे बहुत शिकायत आ रही है,कुछ लोगों का कहना है कि कर्मचारी अगर लाइट दिन में जो लाइट ठीक भी कर जाते है तो शाम को वो जल ही नही रही है।
अब सवाल ये है कि EESL बार- बार सवालों के घेरे में रही है उसके बावजूद नगर निगम EESL को ही कार्य करने का मौका दे रही है, जोकि विवादस्पद है, आखिर ऐसा क्या है कि नगर निगम EESL को बाहर का रास्ता नही दिखा पा रहा है या फिर खेल कुछ और ही है,,,,? जिसके कार्य मे इतनी शिकायतें है तो आखिर नगर निगम में ऐसा कौन है जो इस कम्पनी पर इतना मेहरबान है कि इनकी कारगुजारियों पर पर्दा डाल हुए है,,