Prabhat Chingari
उत्तराखंड

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुआ राइका गोपेश्वर में विधिक साक्षरता शिविर*

*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुआ राइका गोपेश्वर में विधिक साक्षरता शिविर*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश धर्म सिंह ने कहा कि शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य न्याय चला निर्धन की ओर है जिसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय समय पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं। ताकि गरीब वर्ग के लोगों को निशुल्क न्याय प्राप्त हो सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिमरनजीत कौर ने महिला हिंसा, महिला एवं बाल उत्पीड़न अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, जुनाईल एक्ट, साइबर क्राइम आदि के संबध में विस्तार से जानकारी दी।
विधिक साक्षरता शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। कृषि विभाग तथा उद्यान विभाग द्वारा काश्तकारों को योजनाओं से लाभान्वित किया। एनआरएलएम के आजीविका समूहों ने स्टॉल लगाकर जानकारियां दी। शिविर में स्लोगन, निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिताएं तथा भ्रष्टाचार पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आम जन को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली सचिन कुमार, जेएम गोपेश्वर लवल कुमार वर्मा, जेएम चमोली पल्लवी गुप्ता, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन भरत सिंह रावत, एसीएमओ डॉक्टर उमा रावत, प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, प्राविधिक कार्यकर्ता गण,राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर के अध्यापक, छात्र छात्राओं तथा आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related posts

बीजेपी महानगर टिहरी लोकसभा कार्यालय में टिहरी लोकसभा की लाभार्थी सम्पर्क अभियान की कार्यशाला आयोजित

prabhatchingari

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन

prabhatchingari

आईएसबीटी माल मे पाकिॅग के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा

prabhatchingari

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि निवेशों के वितरण में लापरवाही बरतने पर कोटद्वार के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को निलंबन के आदेश।

prabhatchingari

पवनदीप राजन और स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप से युवा महोत्सव का दूसरा दिन हुआ रोशन

prabhatchingari

महाराज के प्रयासों से सतपुली झील निर्माण को नाबार्ड से 5634.97 लाख की धनराशि स्वीकृत*

prabhatchingari

Leave a Comment