देहरादून : मणिपाल टाइगर्स ने अपने सलामी बल्लेबाज चाडविक वाल्टन की शतकीय पारी और अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत भीलवाड़ा किंग्स को 89 रन से हराकर लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मणिपाल टाइगर्स ने पहले • खेलते हुए तीन विकेट खोकर 211 रन बनाए। जिसके जवाब में भीलवाड़ा किंग्स आठ विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी।राजीव गांधी स्टेडियम में भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच मुकाबला हुआ। भीलवाड़ा किंग्स ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मणिपाल टाइगर्स के राबिन उथप्पा और चाडविक वाल्टन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। राबिन उथप्पा ने 30 गेंद में पांच छक्के और दो चौकों के बदौलत 51 रन की पारी खेली।टीम के लिए वाल्टन ने सबसे ज्यादा 55 गेंद में 104 रन की पारी खेली।अपनी पारी में उन्होंने छह छक्के और नौ चौके लगाए। जबकि हैमिल्टन मसकदजा ने 37 रन की पारी खेली।मणिपाल टाइगर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 211 रन बनाए।भीलवाड़ा किंग्स के लिए क्रिस्टोफर बर्नवाल ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स शुरुआती झटकों से जूझते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी।भीलवाडा किंग्स के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने 26, यूसुफ पठान ने 16,क्रिस्टोफर बर्नवाल ने 16 रन की पारी खेली। मणिपाल टाइगर्स के लिए इमरान खान ने तीन, परविंदर अवाना ने दो विकेट झटके।
2

prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127