Prabhat Chingari
उत्तराखंडधर्म–संस्कृति

द पोली किड्स देहरादून के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जन्माष्टमी के उत्सव पर गोकुल के विभिन्न झांकियों को प्रस्तुत किया

Advertisement

देहरादून- द पॉली किड्स देहरादून के सभी शाखाओं ने बहुत उत्साह एवं उमंग के साथ जन्माष्टमी मनाई। प्रत्येक शाखा को जन्माष्टमी के थीम पर सजाया गया और स्कूल में मथुरा और वृंदावन के स्वरूप को बच्चों को दिखाया गया एवं जन्माष्टमी के महत्व को भी बताया गया। विभिन्न शाखाओं के सभी बच्चों ने राधा और कृष्ण के वेशभूषा में उपस्थित रहे। द पोली किड्स देहरादून के सभी स्टाफ एवं सदस्यों ने भी इस अवसर के थीम पर पीले और नारंगी रंग में पोशाक पहने हुए नजर आए। बच्चों को कृष्ण से संबंधित फिल्म दिखाई गई एवं सभी शाखाओं में कृष्ण भजन पर नृत्य बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। पॉली किड्स स्कूल की सभी शाखाओं में सीनियर विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गई जिसमें मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं नन्हे मुन्ने छात्र गोपालों ने मटकी फोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाए।

जन्माष्टमी के प्रस्तुतियों में बच्चों के द्वारा स्कूलों में विभिन्न झाँकियाँ सुन्दर ढंग से सजायी गयीं एवं प्रस्तुत किया गया उनमें से कुछ गोकुल धाम, कारावास, गौशाला, कालिया नाग, कृष्ण जन्म, गोवर्धन पर्वत, मथुरा की होली के थे। बच्चों को एक-एक झांकी के बारे में बताया गया एवं उनके महत्व के बारे में भी समझाया गया।

इस अवसर पर द पोली किड्स देहरादून के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, श्रीमती नंदिता सिंह, श्री कुलदीप सिंह, सुश्री माधवी भाटिया, श्री सिद्धार्थ चंदोला, श्री ऋषभ डोभाल, श्री उदय गुजराल, श्रीमती बिश्नोई , श्रीमती वंदना छेत्री, श्रीमती कोमल तिवारी, श्री विनोद भट्ट, श्रीमती गीतिका चलगा, सुश्री अपराजिता, श्रीमती श्रेया शर्मा, श्री अजीत शर्मा, श्री मयंक अग्रवाल, श्री रंजीत ए.आर, और सभी प्रधानाध्यापक और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

प्रकाश उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुद्वारे में टेका मत्था,प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना

prabhatchingari

जागरा (देवनायणी) मेला पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं रखा जाये ध्यान: महाराज

prabhatchingari

ई-स्मार्ट क्लिनिक की शुरुआत! भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने को लेकर भारत सरकार के साथ मिलकर लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज की पहल

prabhatchingari

केन्द्रीय विद्यालय अपर कैंप में दो दिवसीय संभाग स्तरीय प्राचार्य सम्मेलन का शुभारंभ किया गया

prabhatchingari

आदिवासी कानून से ही संभव है पहाड़ों का संरक्षण

prabhatchingari

भाकियू लोकशक्ति उत्तराखंड ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह….

prabhatchingari

Leave a Comment