बोलो परशुराम भगवान की जय
सभी जनमानस को हंस के साथ बताते हुए खुशी हो रही है कि परशुराम भगवान की चरित्र कथा का आयोजन आपके सहयोग से किया जा रहा है जिसमें आपकी भागीदारी अत्यंत आवश्यक है यह मैसेज जहां तक भी पहुंच रहा है आप अपने इष्ट मित्रों अपने रिश्तेदारों को अपने माध्यम से जानकारी देकर प्रभु का वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त करें कार्यक्रम इस प्रकार से अंकित है की 17 सितंबर 2023 दिन रविवार को साईं 3:00 बजे शिवाजी धर्मशाला से मांगलिक यात्रा का शुभारंभ यात्रा के उपरांत पूज्य ओजस्वी कथा वाचक परम सम्मानित सुभाष जोशी जी द्वारा वायस पीठ से संदेश 18 सितंबर 2023 से 3:00 बजे से 3:30 बजे तक हरि नाम संकीर्तन 3:30 बजे से ओजस्वी कथावाचक परम सम्मानित सुभाष जोशी जी मुखारविंद से भगवान श्री परशुराम चरित्र कथा का शुभारंभ यह कथा 22 सितंबर 2023 तक साइ कालीन संध्या में होगी 23 सितंबर 2023 को प्रातः 10:00 से 12:00 तक कथा होगी 12:30 से यज्ञ पूर्णाहुति 1:00 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन पृथ्वीनाथ मंदिर सहारनपुर चौक देहरादून उत्तराखण्ड में आयोजित किया गया है
previous post