इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से है जहां केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एकमुश्त छूट देते हुए₹200 की बड़ी छूट दी है, जी हां सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में ₹200 की भारी गिरावट कर दी है, सरकार के फैसलों को आगामी चुनाव के मद्देनजर देखा जा रहा है, वहीं भाजपा कार्यकर्ता इसे मोदी के द्वारा देश की जनता को दिया गया गिफ्ट बता रहे हैं, परंतु सच यह भी है कि इसी सरकार ने इस सिलेंडर पर ₹700 तक की वृद्धि की थी और अब ₹200 की छूट दी है।
हालांकि सरकार ने चाहे किसी भी कारण से ₹200 की कमी की हो परंतु इससे आम आदमी को वह ग्रहणियों को खास फायदा होगा, आगामी महीनों में त्यौहारी सीजन को देखते हुए भी इससे खासा लाभ मिल सकेगा।