देहरादून: डेंगू से जंग से जीतने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का साथ भी मिल गया है। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की पहल पर मंगलवार को एमडीडीए कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यपाक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ताकि डेंगू से जंग जीतने के लिए मरीजों को तत्काल प्लेटलेट्स मुहैया कराए जा सकें। इसके लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्लेटलेट्स की निरंतर बढ़ती मांग को देखते हुए एमडीडीए उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की पहल पर कार्यालय में हुआ रक्तदान अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
बंशीधर तिवारी ने दून मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य डा आशुतोष सयाना को आश्वस्त किया था कि डेंगू से जंग को एमडीडीए परिवार शहरवासियों के साथ खड़ा है। शिविर के बाद एमडीडीए उपाध्यक्ष ने दून मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य डा सायना से बात की। उन्होंने कहा कि यदि आगामी दिनों में दोबारा रक्त की जरूरत हुई तो प्राधिकरण परिवार योगदान करेगा। शिविर में एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव रजा अब्बास, एचसीएस राणा आदि शामिल रहे।