टिहरी गढ़वाल/नैनबाग (शिवांश कुंवर)
टिहरी गढ़वाल तहसील नैनबाग के ग्राम मसोन प्रधान गंभीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंदिर निर्माण हेतु मीटिंग बुलाई गई, जिसमें सभी ग्रामवासी एकत्रित हुए और मंदिर निर्माण के लिए सहमति जताई, और मंदिर का कार्य जल्द ही शुरू करने के लिए निर्णय लिए गए ग्राम पंचायत के खुली बैठक में अर्जुन सिंह कुंवर व राजेश सिंह कुंवर ने ग्राम पंचायत मसोन को भद्राज देवता मंदिर निर्माण के लिए जगह दान दी है। इस मौके पर प्रधान गंभीर सिंह चौहान जी,त्रेपन सिंह चौहान, चैन सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह कठेत,गोपाल सिंह कुंवर,अर्जुन कुंवर,वीरेंद्र कठेत,श्री बलबीर कैंतुरा, शांति कैंतूरा, दिगपाल चौहान,खजान लाल, गेंदा लाल मौजूद रहे।