Prabhat Chingari
उत्तराखंड

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन

ऋषिकेश :टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), पुणे के मध्य “तकनीकी सलाहकार” के रूप में टीएचडीसीआईएल द्वारा तकनीकी सेवाएं प्रदान करने के लिए टीएचडीसी के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में 24 नवंबर 2023 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए |

इस अवसर पर श्री आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी द्वारा बताया गया कि उक्त समझौता ज्ञापन के अनुसार, टीएचडीसीआईएल खंबात की घाट के कट और कवर हिस्से में ऊर्ध्वाधर ढलानों सतारा छोर के एल/एस, सतारा छोर के आर/एस और पुणे छोर के आर/एस पोर्टल की सीमा क्षेत्र के भीतर एवं राष्‍ट्रीय राजमार्ग-48 के खंबात की घाट खंड पर नई छह लेन सुरंग के निर्माण और कार्यान्‍वयन के दौरान महाराष्ट्र राज्य में स्थित 771.730 किमी से 782.00 किमी तक के मार्ग के लिए प्रभावी लागत उपाय सुझाने के लिए तकनीकी सेवाएं प्रदान करेगा।

टीएचडीसीआईएल की ओर से कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), श्री अतुल जैन और एनएचएआई की ओर से श्री संजय कदम, पीडी पीआईयूपुणे, एनएचएआई ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। टीएचडीसीआईएल साइट विशिष्ट चुनौतियों को कारगर नीति से निबटाने के लिए पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ लचीले उपचार उपायों के साथ प्रभावित मार्ग को शामिल करते हुए नवीनतम तकनीक और कार्यप्रणाली को अपनाएगा । टीएचडीसीआईएल और एनएचएआई का यह कदम महाराष्ट्र राज्य में एनएच 48 पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षित आवाजाही प्रदान करेगा।

इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल से श्री संजय गोयल – मुख्‍य महाप्रबंधक (जी एंड जी), श्री नीरज अग्रवाल-अपर महाप्रबंधक (डिज़ाइन), श्री. अमलेंदु त्रिपाठी-वरि. प्रबंधक (जी एंड जी), श्री अमित श्याम गुप्ता-प्रबंधक (डिज़ाइन-सिविल) और एनएचएआई से श्री आर.संपत कुमार एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान उपस्थित थे।
टीएचडीसीआईएल ढलान शमन कार्यों के लिए एमओआरटीएच, देहरादून, एमओआरटीएच -अरुणाचल प्रदेश, एमओआरटीएच पश्चिम बंगाल, एनएचएआई जम्‍मू और कश्‍मीर को परामर्श सेवाएं भी प्रदान कर रहा है, साथ ही पत्थरों को गिरने से रोकने और श्री माता वैष्णोदेवी और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्डों को चट्टानों से सुरक्षा के उपाय प्रदान करने के लिए परामर्श सेवाएं भी प्रदान कर रहा है।
डा. ऐ. एन, त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्‍धक (कॉरपोरेट संचार) द्वारा जारी

Related posts

कान्हा शान्ति वनम् में पूज्य बाबूजी महाराज के 125 वें जन्मोत्सव का समापन हुआ

prabhatchingari

शिक्षा महानिदेशालय ने 400 शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों का प्रस्ताव भेजा शासन को

prabhatchingari

उत्तराखंड आबकारी का यूटर्न, घर में बार खोलने का आदेश स्थगित

prabhatchingari

समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा अपडेट, सीएम लगा सकते हैं मोहर

prabhatchingari

मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंदों को विवेकाधीन कोष के तहत वितरित किए आर्थिक सहायता के चेक

prabhatchingari

पिलखी के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की आग बुझाई

prabhatchingari

Leave a Comment