देहरादून– उत्तराखंड में हुए चमोली करंट हादसे में सियासत गरमा गई है। देहरादून के एस्लेहॉल चौक पर कांग्रेसियों ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया….महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया….प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी का कहना है कि सरकार समयबध्ता के साथ इस मामले की जांच कराए….इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए….साथ ही मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जानी चाहिए