Prabhat Chingari
खेल–जगत

दो दिवसीय खेलो इंडिया वोमेन वुशु लीग के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री गणेश जोशी।

देहरादून, काबिना मंत्री गणेश जोशी ने आज वुशु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलो इंडिया वोमेन वुशु लीग के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। वोमेन वुशु लीग प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जनपदों के विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों ने हिसा लिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इन निरंतर प्रयासों से ही हमारे एथलीट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा को बनाए रखने में प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा 2016 में देश को केवल 2 पदक मिले जबकि 2022 के ओलिंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने 7 पदक हासिल किए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा 2014 में जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तो खेल बजट 866 करोड़ रुपये था। सरकार ने इसे बढ़ाकर 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है।
मंत्री ने कहा देशभर में एक हजार खेलो इंडिया केंद्र बनाए जा रहे हैं। 750 केंद्रों को मंजूरी दे दी गई है। इस वर्ष 15 अगस्त 2023 से पहले खेलो इंडिया के 1 हजार केंद्र बनकर तैयार है। उन्होंने कहा पूर्व खिलाड़ियों को एक वर्ष तक केंद्र चलाने के लिए पांच लाख रुपये मिलते है।जिससे उन्हें स्वरोजगार के साथ-साथ खेलकूद का प्रशिक्षण देने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा पिछले वर्ष संपन्न हुई वर्ल्ड जूनियर वुशु चैंपियनशिप में भारत ने 8 मेडल के साथ इतिहास रचा है। मंत्री ने कहा साल 2015 बुलगारिया में छठे वर्ल्ड जूनियर वुशु चैंपियनशिप में टीम इंडिया को सिर्फ 1 मेडल मिला था। उन्होंने कहा अब भारतीय खिलाड़ियों ने 7 साल के भीतर कमाल का खेल दिखाया और टीम के युवा प्लेर्स ने 8 मेडल अपने नाम किये। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी प्रतिभागियों के उज्वल भविष्य की भी कामना की।

इस अवसर पर इडी ओएनजीसी विकास जगदीश पांडे, मनीषा , आयोजक यानिश सपकाल, सचिव वुशू काजल गौड़, अंजना, मुकेश नैनवाल, नीरज, मौलिकता, अनुराग आदि उपस्थित रहे।

Related posts

तीरंदाजी ने 55 साल की उम्र में जीता गोल्ड मेंडल

prabhatchingari

मुख्यमंत्री ने सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में किया प्रतिभाग

prabhatchingari

एसएफए चैंपियनशिप 2024: उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी जैविक और कैरा ने ‘कोच डे’ पर टेबल टेनिस में धमाल मचाया

prabhatchingari

रांसी में भी आयोजित हों राष्ट्रीय खेल – संघर्ष समिति

prabhatchingari

प्रथम अखिल भारतीय राज्य स्टेट टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन।*

prabhatchingari

इंदौर में बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, अध्यक्ष पद से हटाने की अटकलों पर दिया ऐसा जवाब…. | BJP state president Sharma said in Indore, gave such an answer on the speculations about his removal from the post of president….

cradmin

Leave a Comment