Prabhat Chingari
उत्तराखंड

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण एवं पंच प्रण शपथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते मंत्री गणेश जोशी।

देहरादून, 12 अगस्त। नेहरू युवा केंद्र देहरादून द्वारा ग्राम पंचायत पुरोहित वाला मे मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत आज पौधा रोपण एवं पंच प्रण शपथ कार्यक्रम में सुबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम पंचायत पुरोहित वाला के वीर शहीदों को स्मरण कर उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और  देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर वीर शहीदों को याद किया गया। साथ ही वीर सपूतों के सम्मान में आजादी के 75 साल पूरे होने के गौरवमयी उपलब्धि पर ग्रामीणों द्वारा वसुधा वंदन अमृत वाटिका निर्मित कर 75 स्थानीय प्रजातियों के अनेक पौधों का रोपण कर पर्यवारण संरक्षण एवं संवर्धन का भी संदेश दिया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में यह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में हर उत्तराखंड वासी आगे आकर अपनी सहभागीता निभा रहा है। इस दौरान मंत्री ने मेरी माटी मेरा देश अभियान में अधिक से अधिक संख्या में बढ़चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लेने का भी आव्हान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शहीदों के परिजन और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Related posts

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज से मिले महाराज

prabhatchingari

देहरादून में अब रोबोट करेगा सीवर मैनहोल की सफाई

prabhatchingari

देवभूमि उद्यमिता योजना से युवाओं में जगी रोजगार की आस…..

prabhatchingari

इस माह के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

prabhatchingari

अप्रैल से चलेगी पहली मानसखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन: महाराज*

prabhatchingari

उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डाक्टर बिनीता शाह ने उपजिला चिकित्सालय महिला बेस का आकस्मिक निरीक्षण किया

prabhatchingari

Leave a Comment