Prabhat Chingari
उत्तराखंड

विधायक पुंडीर ने पौधारोपण कर आपदा पीड़ितों को बांटे चेक

क्षेत्रीय विधायक पुंडीर ने किया पौधारोपण व चेकों का वितरण आज चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत सहसपुर विधानसभा के सम्मानित विधायक  सहदेव श्सिंह पुंडीर  ने चंद्रबनी के आपदा पीड़ितों के आपदा राहत के चेकों का वितरणक्षेत्रीय विधायक पुंडीर ने किया पौधारोपण व चेकों का वितरण आज चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत सहसपुर विधानसभा के सम्मानित विधायक श्रीमान सहदेव सिंह पंडित पुंडीर चंद्रबनी के आपदा पीड़ितों के आपदा राहत के चेकों का वितरण किया गया जिसमें 45 लाभार्थियों चेकों का वितरण किया जिसमें चोयला अमर भारती कैलाशपुर भूतों वाला आदि की लाभार्थी थे जिनके घरों में पूर्व हुई बारिश में बरसात का पानी घुस गया था जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा निरीक्षण कर उनको राहत राशि की चेक बना कर वितरित किए गए इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्रीमान ओमवीर सिंह राघव क्षेत्रीय पार्षद श्रीमान सुखबीर बुटोला मदन सिंह विशाल कुमार अजय गोयल अनिल ढकाल राधेश्याम कश्यप शांति रावत अनीश भटनागर विकास कश्यप दीपक मेहता नवीन झा व ग्रामीण उपस्थित मौके पर उपस्थित थे इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जी द्वारा हरेला पर्व की शुभ अवसर पर वृक्षारोपण भी किया किया गया जिसमें 45 लाभार्थियों चेकों का वितरण किया जिसमें चोयला अमर भारती कैलाशपुर भूतों वाला आदि की लाभार्थी थे जिनके घरों में पूर्व हुई बारिश में बरसात का पानी घुस गया था जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा निरीक्षण कर उनको राहत राशि की चेक बना कर वितरित किए गए इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्रीमान ओमवीर सिंह राघव क्षेत्रीय पार्षद श्रीमान सुखबीर बुटोला मदन सिंह विशाल कुमार अजय गोयल अनिल ढकाल राधेश्याम कश्यप शांति रावत अनीश भटनागर विकास कश्यप दीपक मेहता नवीन झा व ग्रामीण उपस्थित मौके पर उपस्थित थे इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जी द्वारा हरेला पर्व की शुभ अवसर पर वृक्षारोपण भी किया

Related posts

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल कैंची धाम मंदिर के दौरे पर ,हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक सुबह 9 बजे से रहेगा रूट डायवर्ट…एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा

prabhatchingari

उत्तराखण्ड को मिले 24 स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर

prabhatchingari

महाराज ने पांच जांबाज जवानों के शहीद होने पर गहरी संवेदना व्यक्त*

prabhatchingari

धामी कैबिनेट बैठक में हुए बड़े फैसले , पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा को नगर निगम बनाने की मंजूरी

prabhatchingari

मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की CM धामी से शिष्टाचार भेंट

prabhatchingari

सूबे में पढ़ाई के साथ कमाई भी करेंगे छात्र-छात्राएंः डा. धन सिंह रावत

prabhatchingari

Leave a Comment