ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल में भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही रोकी दी गई है। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें बंद हो गई है। हाईवे में भी बार-बार बाधित होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
सोमवार को थाना क्षेत्र में नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल के पास फिर से भूस्खलन हो गया है। जिस कारण गरुड़ चट्टी पर नीलकंठ जाने वाले वाहनों को भी रोक दिया गया है। बीन नदी में पानी का बहाव में अभी भी तेजी बनी हुई है, जिससे आवागमन बंद है।
प्रदेश में देहरादून समेत 10 जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट है।
वही अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। केंद्र के निदेशक ने बताया की इन 10 जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। जबकि, 22 अगस्त से फिर प्रदेशभर में भारी बारिश होने के आसार
previous post