Prabhat Chingari
अन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजन

भारतीय संगीत नाटक अमृत अवार्ड से नारायण सिंह बिष्ट को सम्मानित किया जाऐगा,थराली क्षेत्र में खुशी की लहर

Advertisement

चमोली।
ललिता प्रसाद लखेड़ा
ग्वालदम थराली क्षेत्र के नारायण सिंह बिष्ट को भारतीय संगीत नाटक अमृत अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। यह अवार्ड विज्ञान भवन नई दिल्ली में 16 सितंबर को उपराष्ट्रपति जी द्वारा दिया जाना है। उसके बाद 18 सितंबर को नारायण सिंह बिष्ट अपने ग्रुप के साथ दिल्ली में जागर गायन की प्रस्तुति भी देंगे इस खबर से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर फैल गई है।
गौरतलब है की नारायण सिंह युवावस्था से ही लगातार जागर गायन कुमाऊं एवं गढ़वाल क्षेत्र में करते आ रहे हैं। यह प्रमुख रूप से भैरवनाथ की नरसिंह स्वामी जी की गोलू देवता की एवं आछरियो को अपने जागर के माध्यम से जागृत करते आ रहे है। यह पुरस्कार 75 साल कंप्लीट कर चुके व्यक्तियों को उनके जीवन भर लोक कला के क्षेत्र में कार्य करने हेतु दिया जाता है। मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐसे गुमनाम व्यक्तियों को जो लगातार बिना किसी शोर शराबे के दुर्गम जगह पर भी लगातार कार्य कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों को पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है। नारायण सिंह के साथ यह पुरस्कार अन्य राज्यों के कला के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी दिया जाएगा इन अमृत पुरस्कारों में 1 लाख की धनराशि शाल और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
इस मौके पर ग्राम ग्वालदम के सभी लोगो ने खुशी व्यक्त की है खासकर पद्मश्री कल्याण सिंह रावत मैती एवं जागर सामग्री बसंती बिष्ट ने खिलाप शाह हरेंद्र परिहार गुलाब सिंह रावत भावना रावत ने भी नारायण सिंह बिष्ट को बधाई दी है

Related posts

सेंट्रियो मॉल की सालगिरह के दूसरे दिन आयोजित हुई शानदार प्रस्तुतियां

prabhatchingari

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया- डेटॉल क्लाइमेट रेजिलिएंट स्कूल व OHO हिल यात्रा कैम्पेन का देहरादून में हुआ ग्रैंड फिनाले

prabhatchingari

अंतरराष्ट्रीय डॉग दिवस 2024: जनता और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा आयोजित एक वॉकथॉन के माध्यम से मानवों और कुत्तों के सह-अस्तित्व को बढ़ावा दिया गया।

prabhatchingari

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

prabhatchingari

सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप (आरट्रिस्टिक) में प्रथम बार उत्तराखण्ड के सबसे अधिक जिमनास्ट प्रतिभाग करेंगे….

prabhatchingari

सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी तेजस के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेला शतरंज।

prabhatchingari

Leave a Comment