Prabhat Chingari
धर्म–संस्कृति

हरिद्वार में राष्ट्र स्तरीय विशाल ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन

Advertisement

*(प्र

*देहरादून, ब्राह्मण जोड़ो अभियान के अंर्तगत आगामी माह की 24 सितंबर को पूर्वान्ह 10 बजे, पंत दीप, हर की पेडी, हरिद्वार में राष्ट्र स्तरीय विशाल ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों ब्राह्मणों के आने का लक्ष्य रखा गया है । उक्त जानकारी आज उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन के संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने दी।

संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि देशभर में हो रही ब्राह्मण की अनदेखी को लेकर ब्राह्मण महाकुंभ के माध्यम से 11 सूत्रीय मांग महाकुंभ में माननीय मुख्यमंत्री, माननीय प्रधानमंत्री, महामहिम माननीय राष्ट्रपति जी के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखी जाएगी, जिसमें ब्राह्मण को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही सरकारों को बताया जाएगा कि ब्राह्मणों को सिर्फ वोट बैंक रूप में ही इस्तेमाल न करें। समस्त भारतवर्ष में करोड़ों की संख्या में ब्राह्मण हैं, फिर भी ब्राह्मण अपने मूल भूत अधिकारों से वंचित हैं। पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि प्रथम बार उत्तराखंड( हरिद्वार) में समस्त देशभर से बडी संख्या में ब्राह्मण सम्मिलित होंगे।

संयोजक विशाल शर्मा देशभर के कई राज्यों में जाकर निमंत्रण पत्र देने के लिए समस्त ब्राह्मण एवं समस्त ब्राह्मण संगठनों से मिलकर ब्राह्मण महाकुंभ को सफल बनाने के लिए आह्वान कर रहे हैं। महाकुभ की समस्त तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने उत्तराखंड व राजधानी देहरादून के ब्राह्मण समाज से अपील की है कि प्रत्येक घर से कम से कम एक सदस्य की महाकुंभ में उपस्तिथि सुनिश्चित करें।

उक्त कार्यक्रम की सफलता हम उत्तराखंड वासियों की आन बान शान का का प्रश्न है । आज अगर हम एक नहीं हुए तो कभी नहीं। आज प्रेस वार्ता में उपस्थित डा.वी.डी.शर्मा, पंडित गोविंद बल्लभ पांडे, अरुण शर्मा, ब्राह्मण समाज महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता एडवोकेट, महामंत्री शशि शर्मा, आचार्य पवन शर्मा, राजेश शर्मा, प्रमोद डोबरियाल उपस्थित थें।

Related posts

श्री बद्रीनाथ धाम से शुरू हुई विश्व हिंदू परिषद की शौर्य कलश यात्रा

prabhatchingari

महासू मंदिर, के मास्टर प्लान को मंजूरी प्रदान करने पर क्षेत्रीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार

prabhatchingari

28जूलाई को इन राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा ,धन लाभ के बन रहे हैं योग.…..

prabhatchingari

मधुश्रावणी पर्व की शुरुआत, नवविवाहिता करती हैं पति के दीर्घायु होने की कामना

prabhatchingari

स्टोर रूम का सामान जलकर हुआ खाक | Store room goods burnt to ashes

cradmin

8 मार्च को मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व 2024, जानिए शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, कल ये कार्य करने से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ

prabhatchingari

Leave a Comment