Prabhat Chingari
धर्म–संस्कृति

हरिद्वार में राष्ट्र स्तरीय विशाल ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन

*(प्र

*देहरादून, ब्राह्मण जोड़ो अभियान के अंर्तगत आगामी माह की 24 सितंबर को पूर्वान्ह 10 बजे, पंत दीप, हर की पेडी, हरिद्वार में राष्ट्र स्तरीय विशाल ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों ब्राह्मणों के आने का लक्ष्य रखा गया है । उक्त जानकारी आज उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन के संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने दी।

संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि देशभर में हो रही ब्राह्मण की अनदेखी को लेकर ब्राह्मण महाकुंभ के माध्यम से 11 सूत्रीय मांग महाकुंभ में माननीय मुख्यमंत्री, माननीय प्रधानमंत्री, महामहिम माननीय राष्ट्रपति जी के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखी जाएगी, जिसमें ब्राह्मण को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही सरकारों को बताया जाएगा कि ब्राह्मणों को सिर्फ वोट बैंक रूप में ही इस्तेमाल न करें। समस्त भारतवर्ष में करोड़ों की संख्या में ब्राह्मण हैं, फिर भी ब्राह्मण अपने मूल भूत अधिकारों से वंचित हैं। पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि प्रथम बार उत्तराखंड( हरिद्वार) में समस्त देशभर से बडी संख्या में ब्राह्मण सम्मिलित होंगे।

संयोजक विशाल शर्मा देशभर के कई राज्यों में जाकर निमंत्रण पत्र देने के लिए समस्त ब्राह्मण एवं समस्त ब्राह्मण संगठनों से मिलकर ब्राह्मण महाकुंभ को सफल बनाने के लिए आह्वान कर रहे हैं। महाकुभ की समस्त तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने उत्तराखंड व राजधानी देहरादून के ब्राह्मण समाज से अपील की है कि प्रत्येक घर से कम से कम एक सदस्य की महाकुंभ में उपस्तिथि सुनिश्चित करें।

उक्त कार्यक्रम की सफलता हम उत्तराखंड वासियों की आन बान शान का का प्रश्न है । आज अगर हम एक नहीं हुए तो कभी नहीं। आज प्रेस वार्ता में उपस्थित डा.वी.डी.शर्मा, पंडित गोविंद बल्लभ पांडे, अरुण शर्मा, ब्राह्मण समाज महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता एडवोकेट, महामंत्री शशि शर्मा, आचार्य पवन शर्मा, राजेश शर्मा, प्रमोद डोबरियाल उपस्थित थें।

Related posts

सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डेय ने चारधाम यात्रा मार्ग व बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण…..

prabhatchingari

भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ*

prabhatchingari

परमार्थ निकेतन अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव वैश्विक समुदाय को समर्पित

prabhatchingari

कैबिनेट मंत्री ने बागेश्वर स्थित पार्टी कार्यालय में मनाया रक्षाबंधन, देश एवं प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं*

prabhatchingari

श्री गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने की तिथि व समय घोषित

prabhatchingari

रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया हर्षोल्लास के साथ

prabhatchingari

Leave a Comment