Prabhat Chingari
जीवन शैली

स्वतंत्रता दिवस पर मेरी माटी मेरा देश के तहत भूतपूर्व सैनिकों व शहिदों के परिजनों को किया सम्मानित

Advertisement

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा ),स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत आज को न्यायपंचायत बमोथ के बमोथ, रानौं, सूगी,करछुना,सरमोला ग्राम पंचायतों में झण्डारोहण के पश्चात शहीद पार्क में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहीद पार्क में शिला फलकम की स्थापना, वीरों का वंदन के साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप कार्यक्रम अधिकारी सुभाषचंद्र डिमरी द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान झंडारोहण, राष्ट्रगान के साथ ही स्कूली बच्चों, महिला मंगलदलों एवं युवक मंगलदलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत रानौं मे शहीद कमान्डो सुरजन सिंह भण्डारी को एन एस जी कमान्डो द्वारा पुष्प अर्पित कर उनकी माता सुरेशी देवी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधानों ने शहीद पटलों के पास अमृत वाटिका बनाकर वृक्षारोपण आयोजित कर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करने का जो संकल्प माननीय प्रधानमंत्री ने लिया है, उसके तहत देश के प्रत्येक गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें शहीदों के आंगन की मिट्टी को कर्तब्य पथ तक ले जाया जाएगा। वीरों के सम्मान में कर्तव्य पथ अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।इस दौरान सभी ग्रामीणों को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा ने हाथ में मिट्टी लेकर पंचप्रण शपथ दिलाई।
कार्यक्रम प्रभारी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर घर पर तिरंगा फहराते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम में योगदान देने का आवहान भी किया। इस दौरान गांवों से बडी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बमोथ पूनम रावत, ग्राम प्रधान रानौं चन्द्र सिंह भण्डारी, ग्राम प्रधान सूगी स्मिता खत्री,ग्राम विकास अधिकारी चन्द्रमोहन, जीआरएस संदीप भण्डारी, पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह रावत, जगमोहन भट्ट, सुधीर नेगी, बृजमोहन भट्ट, चक्रधर चमोला, मोहन लाल, सुशील पंत,गुड्डी रावत, यशोदा मल्ल,आशा नेगी, सरिता देवी, राधा रावत,आरती मल्ल,भागचंद टमट्टा सहित स्कूली बच्चे व सभी गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related posts

पौड़ी के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी के निलंबन के बाद मुख्य कृषि अधिकारी को किया गया सम्बद्ध, कृषि मंत्री गणेश जोशी बोले-प्रकरण पर होगी विस्तृत जांच*

prabhatchingari

भूनकर खाएं अलसी के बीज, मिलेंगे कई लाभ

prabhatchingari

प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ,ऋतु खण्डूडी भूषण

prabhatchingari

भाजपा महानगर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया मोदी का जन्मदिन

prabhatchingari

केन्द्रीय विद्यालय अपर कैंप में दो दिवसीय संभाग स्तरीय प्राचार्य सम्मेलन का शुभारंभ किया गया

prabhatchingari

इस्कॉन ने डालनवाला में किया मंदिर का भूमि पूजन….

prabhatchingari

Leave a Comment