Prabhat Chingari
उत्तराखंड

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून शहर की रूट एवं पार्किंग व्यवस्था का रोड मेप हुआ तैयार, देखे पूरी व्यवस्था…

Advertisement
  • नं. 1.स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्णतःप्रतिबन्धित रहेगा ।

2. स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा ।
3. सभी वीआईपी ई0सी रोड, सर्वे चौक से एवं पैसेफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीआईपी द्वार से प्रवेश करेगें ।
4. पैसेफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले अधिकारी एवं पासधारकों के वाहन डोंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे, इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पासधारक/अधिकारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क किये जोयगें ।
5. स्वतंत्रता दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस तथा कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन पवेलियन ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनो सामान्य प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें ।

*पार्किंग व्यवस्था*

1. सभी वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे खेल ग्राउण्ड में होगी ।
2. स्वतंत्रता दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो/बच्चों/महिलाओं आदि के वाहन पवेलियन ग्राउण्ड में पार्क होगें ।
3. धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक, की ओर से आने वाले दुपहिया वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में तथा चौपहिया वाहन मंगला देवी कॉलेज ग्राउण्ड पार्क होगें ।
4. सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें।
5. पैसिफिक तिराहा की ओर से आने वाले वाहन लॉर्ड वैंकटेश वैंडिग प्वाइंट पार्किंग में पार्क होगे ।

*–विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था–*

1. 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें।
2. 03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम चन्दन नगर कट से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर से भेजे जायेगें ।
3. 05 नम्बर रूट(आई0एस0बी0टी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें ।
4. राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे ।

*–सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था–*

1. राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी ।
2. आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से दर्शनलाल चॉक से घंटाघर से राजपुर रोड जायेंगी ।
3. रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से कैनल रोड से दिलाराम चॉक से घंटाघर से चकराता रोड जायेगी और इसी रूट से वापस भेजी जायेंगी ।

*–बैरियर व्यवस्था–*

परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने हेतु आउटर / इनर बैरियर व्यवस्था की जायेगी –

*–आउटर प्वाईंट–*

ई0सी0 रोड़ सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुध्दा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएण्ट चौक, पैसिफिक तिराहा ।
केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे ।

*–इनर प्वाईंट–*

रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाऊस, लैन्सडाऊन चौक, कान्वेन्ट तिराहा ।
पासधारकों / वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाईंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा । आम नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे ।

*नोटः- स्वतंत्रता दिवस परेड समाप्ति के उपरान्त वन-वे व्यवस्था पूर्व की भाँति यथावत रहेगी

Related posts

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के जंगल धू-धू कर जल रहे

prabhatchingari

कांग्रेस ने पांच लोकसभा सीटों में से तीन में प्रत्याशियों की घोषणा……

prabhatchingari

उत्तराखंड के मेधावी विद्यार्थियों के विकास के लिए जीएनआईओटी ग्रुप सदैव तत्पर : डॉ राजेश गुप्ता

prabhatchingari

चमोली जिले के उर्गम मेंं चोरी की घटना, पुलिस ने छः लाख के किमती आभूषण किये बरामद

prabhatchingari

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लखपत बुटोला पर दांव खेला

prabhatchingari

अमेज़न.इन पर होम, किचन व आउटडोरस प्रोडक्टस कैटेगरी में सालाना आधार पर डबल डिजिट ग्रोथ के साथ उत्तराखंड रहा अव्वल

prabhatchingari

Leave a Comment