Prabhat Chingari
Uncategorized

पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट द्वारा अमर वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि*

*पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट द्वारा अमर वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि*

“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर आज दिनांक 21 अक्टूबर, 2023 को SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट प्रांगण में राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुये जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार श्री विजेंद्र दत्त डोभाल, उपसेनानायक, SDRF द्वारा राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुये पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को याद कर उनको शत्-शत् नमनः किया गया।

दिनांक – 01 सितंबर, 2022 से 31 अगस्त 2023 तक संपूर्ण देश में अब तक कुल 189 पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए है जिसमे प्रदेश से उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के नाम एवं उनकी वीरगाथाओ को पढ़कर सुनाया गया।
जो निम्नवत है:-
1. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस श्री प्रदीप सिंह रावत, जनपद चमोली
2. आरक्षी 573 ना. पु. श्री चमन सिंह तोमर, जनपद उत्तरकाशी
3. आरक्षी 153 ना.पु. श्री जवाहर सिंह, जनपद हरिद्वार
4. आरक्षी 639 ना.पु. श्री लक्ष्मण सिंह जनपद उधमसिंहनगर

इसके पश्चात उपसेनानायक श्री विजेंद्र दत्त डोभाल, शिविरपाल श्री राजीव रावत, निरीक्षक श्री प्रमोद रावत, उपनिरीक्षक श्री जयपाल राणा, श्री आलोक चन्द्र, श्री मथुरा प्रसाद, श्रीमती पूनम शाह, श्री भरत रावत, बटालियन हवलदार मेजर श्री राजीव जोशी सहित अधीनस्थ SDRF अधिकारी/कर्मचारीगणों तथा SDRF वाहिनी में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों द्वारा क्रमवार शहीद स्मारक पर वीरगति को प्राप्त हुये जवानों को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Related posts

वित्त वर्ष 22-23 में कंपनी ने कार लोन में 5700 करोड़ रुपये का वितरण किया है

prabhatchingari

भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति जी के श्री बद्रीनाथ आगमन पर चमोली पुलिस ने कसी कमर*

prabhatchingari

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को छत निर्माण के लिए दिए जाएंगे फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर के रूप में भवन-रेखा आर्या*

prabhatchingari

सेवला खुर्द चंद्रबनी मार्ग को अब समाजसेवी सत्या शाही मार्ग के नाम से नामांकरण

prabhatchingari

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मथुरा में बगलामुखी पीतांबरा मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

prabhatchingari

यहां सुबह सुबह 5 बजे हो गया हादसा, रोडवेज की बस चलते चलते उतरी सड़क से नीचे

prabhatchingari

Leave a Comment