*
वन्यजीव प्रतिपालक, चीला, R O गौहरी, R O कांसरों, व गौडॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर, गौहरी, चीला स्टाफ के साथ ऋषिकैश, पुराना रेलवे स्टेशन, नया रेलवे स्टेशन व ISBT ऋषिकेश, में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।*आज 02.07.2023को राजाजी टाईगर रिजर्व के अंतर्गत निदेशक, राजाजी टाईगर रिजर्व, डा० साकेत बडोला द्वारा वन क्षेत्र में ऑपरेशन मानसून की शुरूआत की गयी। निदेशक, राजाजी टाईगर रिजर्व ने वन्य जीव प्रतिपालक, चीला व गोहरी रेंज स्टॉफ के साथ बैराज नीलकण्ठ मोटर मार्ग, नीलकण्ड क्षेत्र, पुण्डरासू, स्वर्गाश्रम – नीलकण्ठ पैदल मार्ग बाघखाला क्षेत्र की पैदल गश्त की गयी। गश्त के दौरान उनके द्वारा वन क्षेत्र में वन एवं वन्य जीवो की सुरक्षा के दृष्टिगत गश्त को सुचारू रूप से जारी रखने व क्षेत्र में लगातार मेटल डिटेक्टर से सघन चैकिंग / एन्टी स्नैयर गश्त के निर्देश दिये गये। निदेशक महोदय द्वारा कावड मेले में आने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर स्वर्गाश्रम – नीलकण्ठ पैदल मार्ग का निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके द्वारा निर्देश दिये गये कि क्षतिग्रस्त बटिया की मरम्मत तत्काल करायी जाये तथा मार्ग पर जो सूखे वृक्ष है जिनसे जानमाल को खतरा हो सकता है
को तत्कालनियमानुसार उनके पातन की कार्यवाही की जाये। पैदल मार्ग पर श्रृद्धालुओं द्वारा जो मुख्य मार्ग के अलावा अन्य वैकल्पिक ढंगारी मार्गों का प्रयोग किया जा रहा है उसको बन्द कर मुख्य मार्ग का ही प्रयोग किया जाये। पैदल मार्ग पर दुपहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया जाये। पैदल मार्ग पर कावड़ मेले के दौरान वन्य जीवों एवं पर्यावरण की दृष्टि से अत्यधिक मात्रा में अपशिष्ट कूडा करकट के एकत्रिकरण व निस्तारण के लिये जिला प्रशासन व नगर पंचायत स्वर्गाश्रम से सहयोग लेकर कूड़े का निस्तारण किया जाये। क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सोलर फैसिंग के मरम्मत शीघ्र करने एवं अन्य क्षेत्रों में मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने हेतु सौलर फैसिंग के प्राक्कलन प्रस्तुत किये जाये। मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम हेतु परमार्थ निकेतन के साथ वन क्षेत्र में चाटर होल निर्माण एवं मृदा संरक्षण कार्य करने हेतु वन विभाग के साथ सहमति बनी हैं। अतः उनसे आवश्यक सहयोग लिया जाये। पैदल मार्ग श्रद्वालुओ की सुरक्षा हेतु झाडी कटान व जो सौलर लाईट लगायी गयी है कार्य संतोषजनक पाया गया।
देहरादून से रिपोर्टर प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट