देहरादून :-मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 जुलाई तक भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। शुक्रवार को कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश हुई। वहीं गढ़वाल मंडल में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को जरूरी न होने पर यात्रा टालने की अपील की