चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में गत एक सप्ताह से चल रहे अभिविन्यास कार्यक्रम का विधिवत समापन हो गया है।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने कहा कि अभिविन्यास कार्यक्रम से नवप्रवेशित छात्र छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को समझने में मदद मिली है।
करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, संगीत, कॉमर्स तथा बी.बी.ए. के छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश कुमार मौर्य द्वारा छात्र छात्राओं को स्नातक कोर्स के विभिन्न सेमेस्टरों में पढ़े जाने वाले विभिन्न मेजर एवं माइनर कोर्स के चयन के बारे में विस्तार से बताया गया।
शिक्षाशास्त्र विभाग से डॉ सुमित सजवाण, गृह विज्ञान विभाग से डॉ प्रियंका टम्टा, डॉ रंजू बिष्ट, संगीत विभाग से डॉ मनीष डंगवाल तथा कॉमर्स विभाग से डॉ सौरभ रावत द्वारा अपने अपने विषयों के महत्व, भविष्य में कैरियर बनाने हेतु विषय की संभावनाएं आदि के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।
एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉ मनीष मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को ड्रग्स लेने के दुष्प्रभाव बताए गए तथा इस हेतु जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया तथा साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु प्रेरित किया गया।
छात्र छात्रों द्वारा अभिविन्यास कार्यक्रम को लाभप्रद बताया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम सहसायोंजक डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ हर्षी खंडूड़ी, डॉ डीएस नेगी, डॉ ऋतु चौधरी, डॉ भावना मेहरा, डॉ वंदना लोहानी आदि उपस्थित रहे।
previous post