उत्तराखण्ड में डेंगू का प्रकोप, अस्पतालों का निरीक्षण कर खोलेंगे सरकार की पोल, सरकार को दी चेतावनी
देहरादून समेत उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बात करें अस्पतालों की अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। हालांकि सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार दावे कर रहा है कि अस्पतालों में प्रयाप्त बेड हैं लेकिन असल में हालत क्या है वह जनता जानती है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की चरमराई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने डेंगू को लेकर सरकार की तैयारी पर सवाल खड़े किए। साथ ही उन्होंने भाजपा द्वारा विपक्ष पर किए जा रहे हमले को लेकर भी सवाल खड़े किये। इतना ही नहीं सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वह खुद जाकर अस्पतालों में निरीक्षण करेंगे और सरकार की पोल खोलेंगे। उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को चेतावनी भी दी।